बर्मामाइंस कुष्ठ आश्रम में वोटरों को धमकाने का आरोप
Jamshedpur News :
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय कुमार ने बाराद्वारी स्थित चुनाव कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जमशेदपुर ना सिर्फ उनकी कर्म भूमि है, बल्कि इस शहर के साथ भावनात्मक लगाव है. लेकिन जिस प्रकार से इस विधानसभा चुनाव में सभी सिद्धांत-आदर्शों के साथ ही लोकतांत्रिक मूल्यों को तार-तार किया जा रहा है, इससे वे काफी दुखी हैं. पत्रकारों के साथ बातचीत करते-करते वे काफी भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि रघुवर दास फिलहाल ओडिशा के राज्यपाल हैं, लेकिन वे लगातार शहर में रह कर प्रचार कर रहे हैं. वोटरों को प्रभावित कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोगों ने बर्मामाइंस कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों को धमकी दी. कहा कि अगर भाजपा के पक्ष में वोट नहीं किया, तो उनके घरों को तोड़ा जायेगा. कुछ अपराधियों से भी समर्थकों को धमकी दिलवाने का आरोप डॉ अजय ने लगाया है.जो खाकी में किया वो खादी में करेंगे : सुखदेव भगत
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सह लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जमशेदपुर की जनता ने डॉ अजय को खाकी में काम करते देखा है. अब वही काम वो खादी में भी ईमानदारी से करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है