Jamshedpur News : नक्शा के अभाव में सदर अस्पताल को नहीं मिल रहा अग्निशमन व राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद से एनओसी
Jamshedpur News : खासमहल में चल रहे 100 बेड के सदर अस्पताल को नक्शा नहीं मिलने के कारण अग्निशमन विभाग व राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद से एनओसी नहीं मिल रही है.
Jamshedpur News :
खासमहल में चल रहे 100 बेड के सदर अस्पताल को नक्शा नहीं मिलने के कारण अग्निशमन विभाग व राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद से एनओसी नहीं मिल रही है. इसको लेकर पिछले दिनों हुई अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में चर्चा की गयी थी. इसको कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इस पर काम करने को कहा गया था. इसके साथ ही अस्पताल व स्वास्थ्य संस्थाओं के भवन भूकंपरोधी हैं, इससे संबंधित प्रमाण पत्र भी नहीं है. इसको लेकर भवन प्रमंडल या कार्यकारी एजेंसी से प्रमाण पत्र लेने को कहा गया है, ताकि एनक्वास की टीम द्वारा मांगे जाने पर उसको उपलब्ध कराया जा सके. इसके साथ ही अस्पताल में नये वायरिंग का कार्य ऊर्जा विभाग के द्वारा कराया जा रहा है. उसको एनक्वास चेकलिस्ट के अनुसार करने को कहा गया है. इसके साथ ही प्रतिवर्ष इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट कराने को भी कहा गया. इसके साथ ही अस्पताल में चल रहे पैथोलॉजी विभाग के सुदृढीकरण के लिए कहा गया, ताकि वहां जांच कराने आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है