Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट के कारण हटेंगे कई निर्माण, प्लान तैयार
Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम जून से शुरू हो जायेगा. इसका टेंडर निकल चुका है, जिसको मार्च तक फाइनल कर लिया जाना है. इस स्टेशन का मास्टर प्लान बना दिया गया है.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-53-14.jpeg)
कुल 200 एकड़ में से 78.72 एकड़ में होगा निर्माण, बचे एरिया में लॉजिस्टिक से जुड़ी सेवाएं रहेंगी
पहले और सेकेंड इंट्री गेट को नये रूप में बनाया जायेगा
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम जून से शुरू हो जायेगा. इसका टेंडर निकल चुका है, जिसको मार्च तक फाइनल कर लिया जाना है. इस स्टेशन का मास्टर प्लान बना दिया गया है. वहीं, इसका पूरा डीपीआर तैयार कर लिया गया है. स्टेशन बनाने की पूरी प्लानिंग के साथ इसके निर्माण की क्या तकनीक होगी, यह भी तय हो चुकी है. अब तक की रणनीति के मुताबिक, पहले और सेकेंड इंट्री को नये रूप में बनाया जायेगा. क्षेत्र के आर्थिक विकास के एक स्तंभ के रूप में स्टेशन को विकसित किया जायेगा. इसके तहत कुल 200 एकड़ में से 78.72 एकड़ में निर्माण कार्य होगा, बाकी बचे हुए एरिया में लॉजिस्टिक से जुड़ी सेवाएं संचालित होंगी. इस दौरान कई पुराने निर्माण को तोड़ा जायेगा.पुराने गेट को साउथ स्टेशन बिल्डिंग के तौर पर विकसित किया जायेगा
पुराने स्टेशन गेट को साउथ स्टेशन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां क्षेत्र पैदल चलने वालों के लिए होगा, जिसमें फूड कियोस्क, कुली काउंटर, टैक्सी बूथ, हेल्प डेस्क, पे एंड यूज टॉयलेट, सिट आउट, प्लाजा शेड, सुरक्षा की व्यवस्था होगी. इसी तरह आगमन का क्षेत्र होगा, जिमसें फूड कियोस्क, दुकानों की जगह होगी, जो सीधे फूट ओवरब्रिज से जुड़ेगी. इसके अलावा प्रस्थान स्थल होगा, जहां रेलवे के ऑफिस, बुकिंग इंक्वायरी, वेटिंग एरिया, रिटेल स्पेशल, क्लॉक रुम, बच्चों के खेलने का स्थान होगा. इसको पहले फ्लोर से जोड़ा जायेगा, ताकि यात्री एक से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जा सकें.बर्मामाइंस इंट्री को बनाया जायेगा नॉर्थ स्टेशन बिल्डिंग
बर्मामाइंस के सेकेंड इंट्री को नॉर्थ स्टेशन बिल्डिंग बनाया जायेगा, जहां सारी सुविधाएं पुराने गेट की तरफ होगी. दोनों ही एरिया को कनेक्ट करने के लिए बीच में एक सेतु एयर कानकोर्स होगा. इसमें लगभग 576 लोगों के बैठने की जगह होगी. 18.5 मीटर की ऊंचाई पर यह बनेगा. इसकी चौड़ाई 4776 वर्ग मीटर का होगा.इन पुराने स्ट्रक्चर को तोड़ा जायेगा
1. वर्तमान के सीओपी प्लेटफॉर्म2. बर्मामाइंस सेकेंड इंट्री3. फेंसिंग एरिया
4. रेल लेवल प्लेटफॉर्म5. टॉयलेट ब्लॉक6. अंडरग्राउंड टैंक7. 47254 वर्ग मीटर के एरिया को पूरा खाली कराया जायेगा
वित्तीय वर्ष 2061-2062 में हर दिन होगी 93740 यात्रियों की टाटानगर रेलवे स्टेशन से आवाजाही
टाटानगर रेलवे स्टेशन के नये विकसित मॉडल को भी टाटानगर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शित किया गया है. इसके तहत उससे संबंधित जानकारी भी साझा की गयी है. जिसका शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे. बताया गया है कि टाटानगर स्टेशन को अभी एनएसजी-2 कैटेगरी में रखा जायेगा. वर्तमान में यहां से रोजाना 44169 पैसेंजर यात्रा करते हैं, लेकिन एक आंकलन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2061-2062 तक यहां रोजाना यात्रियों की संख्या 93740 हो जायेगी. पीक आवर ट्रैफिक अभी 4417 है, जो वित्तीय वर्ष 2061-2062 तक 9374 हो जायेगी. वर्तमान में टाटानगर स्टेशन पर 57 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है, जबकि 35 पैसेंजर ट्रेनें यहां से होकर गुजरती है. यहां से खुलने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 17 जोड़ी है, जबकि पैसेंजर भी 17 जोड़ी चलती है. प्रस्तावित नये स्टेशन मॉडल के तहत 200 एकड़ में इसको विकसित किया जायेगा. नया प्रोजेक्ट 78.71 एकड़ में बनेगा. नया स्टेशन बिल्डिंग की ऊंचाई 150.0 मीटर होगी. कुल बिल्ट एरिया वर्तमान में 8800 वर्ग मीटर है, जो बढ़कर 34499 वर्ग मीटर हो जायेगी. दक्षिण की तरफ 18127 वर्ग मीटर, उत्तर की तरफ 11596 वर्ग मीटर और आगे 4776 वर्ग मीटर विस्तार होगा.
गाड़ियों की भी संख्या बढ़ेगी
अब तक के आंकलन के मुताबिक, गाड़ियों की संख्या भी बढ़ेगी. निजी कार से 2338 लोग, ऑटो से करीब 1403 लोग, दोपहिया से 935 लोग, टैक्सी से 2338 लोग, बस से 468 लोग और वाक या इंटरचेंज से 1870 लोग आयेंगे. इसके तहत रोजाना करीब 780 निजी कार, 701 ऑटो, 935 दोपहिया, 780 टैक्सी और 16 बसों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. यानी रोजाना 3212 गाड़ियां आयेंगी, जिसकी पार्किंग का इंतजाम होगा. एक बार में करीब दो हजार गाड़ियां यहां रूक सके, ऐसा इंतजाम किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है