Jamshedpur News : टाटानगर के डिप्टी सीटीआइ की सक्रियता से चलती ट्रेन से गायब छह लाख रुपये के सोने का हार मिला

Jamshedpur News : डिप्टी सीटीआइ टाटानगर विकास कुमार की सक्रियता से सोमवार की रात एक महिला के छह लाख रुपये के सोने का हार वापस मिल सका. घटना ट्रेन संख्या 18112 डाउन यशवंतपुर-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस की है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 6:44 PM
an image

गहनों की रिकवरी कराने वाले पर ही यात्रियों के परिजनों ने जताया शक, एक यात्री के बर्थ के पास से मिला हार

Jamshedpur News :

डिप्टी सीटीआइ टाटानगर विकास कुमार की सक्रियता से सोमवार की रात एक महिला के छह लाख रुपये के सोने का हार वापस मिल सका. घटना ट्रेन संख्या 18112 डाउन यशवंतपुर-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस की है. लिंगामपल्ली से बरगढ़ रोड तक ट्रेन में यात्रा कर रही एम सूर्या कुमारी व एम नव्या का बैग ट्रेन में ही छूट गया था. दोनों को बरगढ़ रोड स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद इस भूल का अहसास हुआ. दोनों कोच बी 6 की सीट नंबर 29, 30 पर यात्रा कर रही थी. इसकी सूचना रेल मदद को दी गयी. इसके बाद संबलपुर में रेलवे कर्मचारियों को यह जानकारी भेजी गयी. रेल मदद से आयी सूचना के अनुसार महिला यात्रियों ने एक लैपटॉप, बैग, सर्टिफिकेट और जरूरी सामान बर्थ पर छूट जाने की बात कही थी. संबलपुर में आरपीएफ की टीम ने बैग खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. बाद में कोच कंडक्टर डिप्टी सीटीआइ टाटा विकास कुमार ने सीट के नीचे से बैग को खोज निकाला और ट्रेन के झारसुगुड़ा पहुंचने पर उसे महिला यात्रियों के संबंधियों के हवाले कर दिया. यहां जांच में यह बात सामने आयी कि बैग के सभी सामान तो हैं, लेकिन भारी भरकम गोल्ड का नेकलेस गायब है.

डिप्टी सीटीआइ पर ही लगा नेकलेस गायब करने का आरोप, बोगी में मिला हार

बैग में नेकलेस नहीं मिलने पर महिला यात्री के परिजनों ने सामान रिकवर करने वाले डिप्टी सीटीआइ टाटा विकास कुमार को ही शक के घेरे में ले लिया और ज्वेलरी गायब करने का आरोप तक लगा दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सीटीआइ टाटा विकास कुमार ने बी-6 के बर्थ संख्या 29, 30 के पास जाकर फिर से जांच की और दूसरे यात्रियों से कहा कि बैग से हार गायब हुआ है, यहीं के किसी यात्री की हरकत है. जिसने भी हार लिया है वह उसे लौटा दे, वरना एक-एक यात्रियों का सामान चेक करवाया जायेगा, जिसके पास से पकड़ा गया, उसे जेल जाना पड़ सकता है. पहले तो एक यात्री ने चेक कराने से मना कर दिया और कहा कि वह भी इसके लिए केस करेंगे. मगर डिप्टी सीटीआइ के दबाव देने के कुछ देर बाद उस यात्री के बगल से ही सोने के हार को बरामद कर लिया गया और महिला यात्रियों के परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान रेलकर्मियों पर आरोप लगाने वाले महिला यात्री के परिजनों ने शर्मिंदगी जतायी और रेल कर्मचारियों की सक्रियता की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version