Jamshedpur News : टाटानगर स्टेशन पर दूसरे दिन चला ईट राइट कैंपेन, दुकानों की हुई जांच
Jamshedpur News : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ईट राइट कैंपेन के तहत गुरुवार को दूसरे दिन भी अभियान चलाया गया. इसके तहत इंस्पेक्शन टीम ने सारे वेंडरों की जांच की.
Jamshedpur News :
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर ईट राइट कैंपेन के तहत गुरुवार को दूसरे दिन भी अभियान चलाया गया. इसके तहत इंस्पेक्शन टीम ने सारे वेंडरों की जांच की. कैटरिंग इंस्पेक्टर राकेश कुमार, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार, कॉमर्शियल डिप्टी सुपरिटेंडेंट चंदन कुमार, फूड सेफ्टी ऑफिसर कमलदेव कुमार, सहायक हेल्थ ऑफिसर सरोज कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से जांच की. एफएसएसएआइ के नियमों का अनुपालन कराने को कहा गया. चेन्नई से आये सदस्यों ने भी इसकी जांच की. बुधवार को भी इसकी जांच की गयी थी. इसके तहत रेस्टोरेंट, सारे खाने के स्टॉल, पानी की व्यवस्था से लेकर तमाम चीजों की जांच की गयी. इस दौरान सभी को कहा गया कि एफएसएसएआइ के नियम का पालन करें.यात्रियों को हेल्दी खाना मिले, इसे कराया जायेगा सुनिश्चित
आपको बता दें कि देश में करीब 150 रेलवे स्टेशन को ईट राइट स्टेशन का सर्टिफिकेशन मिल चुका है. टाटानगर रेलवे स्टेशन भी इसके लिए काम कर रही है. इसके जरिये लोगों को साफ-सुथरा और हेल्दी खाना यात्रियों को मिले, यह सुनिश्चित कराया जायेगा. इसके सर्टिफिकेशन को लेकर सारे पैमाने की जांच की गयी. जांच में कई सारी खामियां पायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है