Jamshedpur News : देवराज पिल्ले हत्याकांड में आठ युवक गिरफ्तार, बाइक-स्कूटी और चाकू बरामद

Jamshedpur News : कदमा उलियान निवासी देवराज पिल्ले (21 वर्ष) की हत्या मामले में पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 12:40 AM
an image

देवराज की हत्या से पूर्व आरोपियों ने गुरुद्वारा बस्ती में भी सन्नी सिंह पर किया था चाकू से हमला

जोरावर ने चाकू से किया था वार

Jamshedpur News :

कदमा उलियान निवासी देवराज पिल्ले (21 वर्ष) की हत्या मामले में पुलिस ने आठ युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर ली है. बिष्टुपुर थाना में केस का उद्भेदन करते हुए एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में जोरावर सिंह उर्फ मनमीत सिंह, गुजराल, चीकू सोनकर उर्फ यश, अभय कुमार यादव उर्फ टुनटुन, आरुष लाल, प्रतीक कुमार, अमृत सिंह उर्फ टिड्डा, अनमोल लाल और जोयदीप नायक उर्फ जोजो शामिल है. उनकी निशानदेही के आधार पर युवकों की दो बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस (जेएच05सीडब्लू 6902 और जेएच05डीबी 1614), स्कूटी (जेएच05एएम 1051) और मोबाइल जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों में जोरावर सिंह उर्फ मनमीत बदमाश है. उसी ने चाकू से हमला किया था.

जोरावर व उसके साथियों ने देवराज पर चाकू से हमला करने से पूर्व 12 अक्तूबर की देर रात बिष्टुपुर गुरुद्वारा बस्ती में सन्नी सिंह नामक युवक पर भी चाकू से हमला किया था. जिसके बाद वे लोग फरार हो गये थे. 13 अक्तूबर की रात देवराज पर चाकू से हमला किया. जिसमें उसकी मौत हो गयी थी. हत्या के बाद डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर की अगुवाई में टीम का गठन किया गया था. टीम में बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर के अलावा एसआई नीरज कुमार, संजय कुमार, रंजीत यादव, पल्लवी कुजूर, एएसआई गोपाल पांडेय शामिल थे.

मृतक के पिता राजेश पिल्ले के बयान पर बिष्टुपुर थाना में चार बाइकर्स, एक स्कूटी सवार समेत आठ से दस युवकों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस बुधवार को संभवत: केस का उद्भेदन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version