Jamshedpur News : चार दिनों बाद घर लौटा आठवीं का छात्र, बताया कैसे गुजरा तीन दिन

Jamshedpur News : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती से गायब हुआ आठवीं कक्षा का छात्र चार दिनों बाद रविवार को वापस सकुशल घर लौट आया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:47 PM

पिता ने डांटा तो लिफ्ट मांग बाइक से चला गया रांची, फिर लौट आया

पास में थे 50 रुपये, किसी तरह समोसे खाकर तीन दिन गुजारा

Jamshedpur News :

मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती से गायब हुआ आठवीं कक्षा का छात्र चार दिनों बाद रविवार को वापस सकुशल घर लौट आया. रविवार की सुबह अनिकेत कुमार मानगो चौक पर घूम रहा था. घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उसे घर ले गये. घर लौटने पर अनिकेत कुमार ने कहा कि पापा ने डांटा था, इस कारण मैंने घर छोड़ दिया. जेब में सिर्फ 50 रुपये थे. किसी तरह लोगों से लिफ्ट मांगकर रांची चला गया. वहां तीन दिन रहने के बाद पुन: लिफ्ट मांगकर वापस मानगो लौट गया. इस दौरान किसी तरह समोसा खाकर दिन और रात बितायी. घर लौटने पर घरवाले उसे मानगो थाना पुलिस के समक्ष ले गये. अनिकेत के सकुशल घर लौटने पर घरवालों ने राहत की सांस ली.

मालूम हो कि गत 20 नवंबर की रात अनिकेत कुमार घर से पैदल निकल गया था. घरवालों ने कई जगहों पर तलाश की. लेकिन पता नहीं चला. जिसके बाद उन्होंने मानगो थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version