Jamshedpur News :
खरना के दिन भी ट्रेनों और बसों में यात्रियों की खचाखच भीड़ रही. ट्रेन की जनरल से लेकर स्लीपर बोगी भी यात्रियों से खचाखच भरी रही. वहीं बसों में सीट के अलावा केबिन और नीचे फर्श पर बैठकर जाने वाले यात्री में शामिल रहे. स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने में आरपीएफ को काफी मशक्कत करनी पड़ी. शुक्रवार से ट्रेनों और बसों में जानेवाले यात्रियों की संख्या में कमी आने की उम्मीद है. वहीं छठ बाद बिहार और यूपी से आनेवाली ट्रेनों और बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी. इसको लेकर रेलवे ने एक और एडवाइजरी रेल अधिकारियों के नाम जारी की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है