Jamshedpur News : डॉ राजेंद्र प्रसाद से हर किसी को सीख लेने की जरूरत : जिला जज

Jamshedpur News : मंगलवार की शाम साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार एसोसिएशन के अंतर्गत संचालित तीनों शैक्षणिक संस्थानों (राजेंद्र विद्यालय साकची, राजेंद्र विद्यालय घुटिया, बीए इंजीनियरिंग कॉलेज) से जुड़े शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:25 AM

राजेंद्र विद्यालय में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती आयोजित

Jamshedpur News :

मंगलवार की शाम साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार एसोसिएशन के अंतर्गत संचालित तीनों शैक्षणिक संस्थानों (राजेंद्र विद्यालय साकची, राजेंद्र विद्यालय घुटिया, बीए इंजीनियरिंग कॉलेज) से जुड़े शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित थे. उन्होंने बिहार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन चौधरी के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद श्री चौधरी ने बिहार एसोसिएशन के अंतगर्त संचालित तीनों शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत की. कहा कि कम से कम फीस पर बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है. साथ ही डॉ राजेंद्र प्रसाद को लेकर भी अपनी बातों को प्रस्तुत किया. वहीं, इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद देश के सर्वोच्च पद पर रहने के बावजूद हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहें. उन्होंने हर किसी से डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन ग्यारहवीं की छात्रा ऋषिता, जबकि आठवीं के छात्र युवराज ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version