Jamshedpur News : अपने हक के लिए सभी को संगठित होने की जरूरत : आरएस राय
Jamshedpur News : रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राहरगोड़ा शाखा के द्वारा 35वें शाखा सम्मेलन का आयोजन किया गया.
Jamshedpur News :
गदड़ा स्थित गांधीनगर लक्ष्मी निवास हॉल में रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राहरगोड़ा शाखा के द्वारा 35वें शाखा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन की शुरुआत राहरगोड़ा शाखा के वरीय साथी मुंद्रिका सिंह ने झंडोत्तोलन कर किया. कार्यक्रम में उपस्थित इस सम्मेलन के पर्यवेक्षक आरएस राय ने कहा कि वर्तमान स्थिति में अपने हक को पाने के लिए सभी वर्ग के लोगों को संगठित होने की जरूरत है. जैसे आज देश के पूंजीपतियों द्वारा 90 घंटे काम करने को कहा जा रहा है. इससे साबित होता है कि वह अपने अनुकूल मजदूरों को गुलाम बनाना चाहते हैं, जिसका कम्युनिस्ट पार्टी विरोध करती है. सम्मेलन को सीपीआई के जिला सचिव अंबुज कुमार ठाकुर ने भी अपने विचार रखे.19 सदस्यीय कमेटी का चुनाव
सम्मेलन में राहरगोड़ा शाखा के 19 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया गया है. जिसमें ज्वाला प्रसाद सिंह को सचिव तथा रंजन पांडे को सहसचिव एवं पी. मजूमदार को कोषाध्यक्ष चुना गया. इस कार्यक्रम के अंत में 25 सदस्यों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ली. इस दौरान विक्रम कुमार, लोकल काउंसिल सचिव सत्येंद्र सिंह, जयशंकर प्रसाद, निगमानंद पाल, धनंजय शुक्ला, अजय सिंह, रत्नेश सिंह, केके तिवारी, संतोष शर्मा, रमेश सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है