Jamshedpur News : 19 से 29 दिसंबर तक चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानिये रूट और टाइम टेबल

Jamshedpur News : जमशेदपुर. राज्यों में होने वाली परीक्षा को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत गया-रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये, यात्रियों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का परिचालन होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:27 PM

रांची से गया और गया से रांची के बीच चलेगी ट्रेन

Jamshedpur News :

जमशेदपुर. राज्यों में होने वाली परीक्षा को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत गया-रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये, यात्रियों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का परिचालन होगा. गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 19, 22, 23, 25, 26, 27, 28 और 29 दिसंबर को गया से प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन कुल 08 ट्रिप चलेगी. इस ट्रेन का गया प्रस्थान दोपहर 2.45 बजे, कोडरमा आगमन 3.55 बजे प्रस्थान 3.57 बजे, हजारीबाग रोड आगमन शाम 4.28 बजे प्रस्थान 4.30 बजे, गोमो आगमन शाम 5.30 बजे प्रस्थान शाम 5.32 बजे, धनबाद आगमन शाम 6.30 बजे प्रस्थान शाम 6.50 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन रात 8.35 बजे प्रस्थान रात 8.40 बजे, मूरी आगमन रात 9.40 बजे प्रस्थान रात 9.45 बजे एवं रांची आगमन रात 11 बजे होगा.

रांची से गया के बीच 21 से 31 दिसंबर तक चलेगी यह स्पेशल ट्रेन

रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन, यात्रा 21, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 31 दिसंबर को रांची से प्रस्थान करेगी. कुल 08 ट्रिप यह भी ट्रेन चलेगी. इस ट्रेन का रांची प्रस्थान रात 12.30 बजे, मूरी आगमन रात 01:30 बजे प्रस्थान रात 01:35 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन रात 02:50 बजे प्रस्थान रात 02:55 बजे, धनबाद आगमन सुबह 04:50 बजे प्रस्थान सुबह 05:10 बजे, गोमो आगमन सुबह 05:35 बजे प्रस्थान सुबह 05:37 बजे, हजारीबाग रोड आगमन सुबह 06:18 बजे प्रस्थान सुबह 06:20 बजे, कोडरमा आगमन सुबह 06:50 बजे प्रस्थान सुबह 06:52 बजे एवं गया आगमन सुबह 08:30 बजे होगा. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच एवं सामान्य श्रेणी के 14 कोच, कुल 16 कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version