Loading election data...

जमशेदपुर : बाइक शो रूम के संचालक से अपराधियों ने मांगी एक लाख की रंगदारी, तीन गिरफ्तार

जमशेदपुर साकची स्थित बाइक शो रूम के संचालक से रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीन युवकों में से एक राहुल सिंह हत्या के आरोप में रांची जेल में बंद सोनू सिंह का भाई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2023 10:53 AM

Jamshedpur News: साकची कालीमाटी रोड स्थित बाइक शो रूम के संचालक विवेक सचदेवा से फोन पर एक लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इन युवकों की पहचान राहुल कुमार, रुपम कुमार राय और सुमित कुमार झा के रूप में की गयी है. तीनों बर्मामाइंस रघुवरनगर के रहने वाले हैं. आरोपी राहुल कुमार रांची जेल में बंद सोनू सिंह का भाई है. सोनू पर झामुमो नेता सह ट्रांसपोर्टर उपेन्द्र सिंह की हत्या का आरोप है. पुलिस ने युवकों के पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन और बाइक को जब्त किया है.

जांच में मिली जानकारी पुलिस के अनुसार राहुल कुमार ने गत 26 अक्तूबर को विवेक सचदेवा को वाट्सअप पर कॉल कर रंगदारी मांग. रुपये नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. इसके अलावा रांची जेल में बंद भाई के फोन करने की बात कही. राहुल की बात से भयभीत होकर विवेक ने अपने कर्मचारी के माध्यम से 15 हजार रुपये बिष्टुपुर आइसीआइसीआइ बैंक के पास भेजवाया. बाइक से रुपम कुमार राय और सुमित कुमार झा रुपये लेने पहुंचे थे. रुपये लेने के बाद दोनों फरार हो गये. इसके बाद विवेक सचदेवा ने मामले की शिकायत वरीय पुलिस पदाधिकारियों से की. शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज निकाला. राहुल कुमार के मोबाइल का लोकेशन लिया. इसके आधार पर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. साकची थाना में पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

सोनू सिंह के नाम पर पूर्व में भी मांगी थी रंगदारी

उपेन्द्र सिंह हत्याकांड के आरोपी सोनू सिंह पर कई केस दर्ज हैं. सोनू सिंह के नाम पर पूर्व में भी युवकों ने शहर के डॉक्टरों,व्यवसायियों और कारोबारियों से रंगदारी की मांग की थी. बाद में सिदगोड़ा पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सोनू सिंह फिलहाल रांची जेल में बंद है.

Also Read: जमशेदपुर में जाम और नो इंट्री से बचना है तो फॉलो करें ये रूट चार्ट, दुर्गा पूजा तक के लिए बदली व्यवस्था

Next Article

Exit mobile version