काउंसेलिंग कक्ष बनेगी, वेटिंग हॉल में लगेंगी कुर्सियां
Jamshedpur News :
साकची स्थित महिला थाना की सूरत बहुत जल्द ही बदलने वाली है. थाना में साफ-सफाई के साथ उसका रंग-रोगन भी किया जायेगा. साथ ही थाना में मौजूद सुविधाओं को भी दूर करने का काम किया जाना है. इसको लेकर पूरी कार्य योजना बना ली गयी है. जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने महिला थाना का निरीक्षण करने के दौरान कई प्रकार की कमियां पाई थी. उसके बाद उन्होंने महिला थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मी से बात कर कई सुविधाओं को मुहैया कराने की बात कही थी. बताया जाता है कि महिला थाना भवन भी काफी पुराना हो चुका है. छत से बरसात में पानी का रिसाव होता है. लेकिन वर्तमान में छत की मरम्मत करने का काम पूरा कर लिया गया है. आने वाले दिनों में महिला थाना में और भी कई सुविधाओं को बहाल किया जायेगा. बताया जाता है कि महिला थाना में पुलिसकर्मियों के बैठने के लिए भी अच्छी व्यवस्था की जायेगी. साथ ही काउंसेलिंग कक्ष भी बनायी जायेगी. ताकि महिलाओं की काउंसेलिंग बेहतर ढंग से की जा सके. इसके अलावे थाना का रिकॉर्ड रखने के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जायेगी.फरियादियों के बैठने के लिए बनेगा कक्ष
महिला थाना, साकची में महिला फरियादियों के बैठने के लिए कक्ष भी बनायी जायेगी. वर्तमान में महिला फरियादियों को बैठने के लिए कोई व्यवस्थित जगह नहीं है. वेटिंग कक्ष में दस कुर्सी लगायी जायेगी. इसके अलावे फीडिंग कक्ष भी बनायी जायेगी, ताकि छोटे- छोटे बच्चों के साथ आने वाली फरियादी महिलाओं को कोई परेशानी नहीं हो.शौचालय की होगी व्यवस्था
महिला थाना में शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में कई बार फरियादियों और महिला पुलिसकर्मियों को परेशानी हो जाती है. महिला थाना परिसर में जल्द ही शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है