Jamshedpur News : एमजीएम व सदर में फेको मशीन की नहीं हुई खरीदारी
Jamshedpur News : जिले में रोगियों को नेत्र संबंधी सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदर व एमजीएम अस्पताल में अत्याधुनिक फेको मशीन लगानी है, ताकि अस्पतालों में इलाज कराने आने वाले मरीजों के आंखों की सर्जरी हो सके.
आंखों की सर्जरी के लिए मरीजों को जाना पड़ता है प्राइवेट अस्प्ताल
एमजीएम में मशीन खरीदारी के लिए तीसरी बार निकाला गया टेंडर
Jamshedpur News :
जिले में रोगियों को नेत्र संबंधी सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदर व एमजीएम अस्पताल में अत्याधुनिक फेको मशीन लगानी है, ताकि अस्पतालों में इलाज कराने आने वाले मरीजों के आंखों की सर्जरी हो सके. पूर्वी सिंहभूम के सदर अस्पताल को फेको मशीन की खरीदारी के लिए 25 लाख 93 हजार 752 रुपये दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने एक पत्र जारी करते हुए कहा कि फेको मशीन लगाने के बाद इसका प्रचार-प्रसार करें, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. सदर अस्पताल में आंखों की सर्जरी नहीं होती है. ऐसे में मरीजों को प्राइवेट अस्पताल जाना पड़ता है.सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि इसकी खरीदारी के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जल्द ही इसको लेकर एक टीम बनायी जायेगी, उसके बाद इसकी खरीदारी होगी. वहीं एमजीएम अस्पताल में चल रहे नेत्र विभाग के लिए अस्पताल के अधीक्षक द्वारा फेको मशीन की खरीदारी के लिए तीसरी बार टेंडर निकाला गया है. पहले दो बार किसी ने टेंडर भरा ही नहीं. इस बार भी एक ही व्यक्ति द्वारा टेंडर भरा गया है. जिसको लेकर अधीक्षक डॉ शिखा रानी के द्वारा विभाग को पत्र लिखकर इसकी खरीदारी से संबंधित अनुमति मांगी गयी है. अस्पताल में फेको मशीन नहीं होने के कारण अभी भी नॉर्मल तरीके से ऑपरेशन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है