Jamshedpur News :जमीन विवाद में पुलिसकर्मी व पड़ोसी के बीच मारपीट, छह घायल
Jamshedpur News : उलीडीह थाना अंतर्गत मंगल कॉलोनी में शुक्रवार की रात जमीन विवाद में सेवानिवृत्त दारोगा राज कुमार रजक और पड़ोसी श्याम बिहारी यादव के बीच विवाद हो गया.
Jamshedpur News :
उलीडीह थाना अंतर्गत मंगल कॉलोनी में शुक्रवार की रात जमीन विवाद में सेवानिवृत्त दारोगा राज कुमार रजक और पड़ोसी श्याम बिहारी यादव के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्ष से लाठी-डंडा और तलवार से एक- दूसरे पर हमला किया गया. जिसमें छह लोग घायल हो गये. एक पक्ष से राज कुमार रजक, उनकी पत्नी शकुंतला देवी और बेटा संजय रजक घायल हो गये. संजय रजक घाटशिला आरपीएफ में हेड कॉन्सटेबल हैं. जबकि दूसरे पक्ष से श्याम बिहारी यादव, लाल बिहारी यादव और सूरज यादव घायल हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और समझा -बुझाकर मामला शांत कराया और घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घायल लाल बिहारी यादव के अनुसार उनलोगों ने मंगल कॉलोनी में तीन कट्ठा जमीन खरीदी थी, जिसपर सेवानिवृत्त दारोगा राज कुमार रजक और उनका बेटा संजय रजक कब्जा करना चाहता है. वे पुलिस का धौंस दिखाते हैं. पूर्व में भी इसे लेकर विवाद हो चुका है. उनलोगों ने धमकी भी दी जिसके कारण हमलोगों ने डेढ़ कट्ठा जमीन उन्हें दे दी. अब बची हुई जमीन पर भी वे कब्जा करना चाहते हैं. शुक्रवार की शाम संजय रजक ड्यूटी से घर लौटने के बाद गाली- गलौज करने लगा. मना करने पर उसने घर से तलवार निकाल कर हमला कर दिया. उसकी मां और पिता राज कुमार रजक ने भी हमला कर दिया. दूसरी ओर, घायल आरपीएफ हेड कॉन्सटेबल संजय रजक के अनुसार हमलोगों ने जमीन खरीदी है. जिसपर श्याम बिहारी यादव व उसका परिवार कब्जा कर रहा है. मना करने पर उनलोगों ने तलवार व लाठी डंडा से हमला कर दिया. उनलोगों ने मेरा जीभ भी काट दिया. इसके अलावा मोबाइल, सोने का चेन व अंगूठी भी छीन लिया. इधर, पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है