Jamshedpur News : टेल्को में दो पड़ोसियों में मारपीट, तीन युवकों को थाने ले गयी पुलिस

Jamshedpur News : टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को महानंद बस्ती के रहने वाले दो युवकों में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों परिवार के लोग भी जुट गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:58 PM
an image

Jamshedpur News :

टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को महानंद बस्ती के रहने वाले दो युवकों में आपसी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों परिवार के लोग भी जुट गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. मामले में पुलिस बस्ती के तीन युवकों को पकड़ कर थाने ले गयी. घटना रविवार की शाम करीब चार बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महानंद बस्ती के रहने वाले भोला का उसके पड़ोस में रहनेवाले युवक से किसी बात को लेकर रविवार की सुबह विवाद हो गया. उस वक्त तो मामला शांत हो गया, मगर शाम के वक्त दोनों का फिर से आमना-सामना हो गया. सुबह की बात को लेकर दोनों में मारपीट शुरू हो गयी. जब दोनों के परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो वे लोग भी मौके पर पहुंचे और आपस में उलझ गये. सूचना मिलने पर पहुंची टेल्को पुलिस मारपीट करने वाले तीन युवकों को पकड़ कर थाना ले गयी.पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. सभी पड़ोसी हैं. तीन युवकों को थाना में रखा गया है. दोनों पक्ष ने कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version