Jamshedpur News : गोलमुरी : जदयू नेता के कार्यालय में लगी आग, चार लाख का नुकसान
Jamshedpur News : गोलमुरी थानांतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित जदयू के प्रदेश सचिव मनोज मांझी के जनता सेवा समिति कार्यालय में सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे अचानक आग लग गयी.
दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर पाया काबू
Jamshedpur News :
गोलमुरी थानांतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के पास स्थित जदयू के प्रदेश सचिव मनोज मांझी के जनता सेवा समिति कार्यालय में सोमवार की सुबह करीब 11.30 बजे अचानक आग लग गयी. आगजनी की जानकारी मिलते ही झारखंड अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. मनोज मांझी के अनुसार आगजनी में करीब चार लाख रुपये का सामान जल कर बर्बाद हो गया है. घटना के संबंध में मनोज ने बताया कि गोलमुरी में जनता सेवा समिति के नाम से उनका कार्यालय है. कार्यालय में कई जरूरी दस्तावेज के अलावे उनके कार डेकोरेट दुकान का काफी सामान भी रखा हुआ था. सुबह करीब 11 बजे वह कार्यालय पहुंचे. कुछ देर बाद वह गेट को बंद कर कुछ काम से पास में चले गये. उसी दौरान अचानक शॉट सर्किट से दुकान में आग लग गयी. जिससे दुकान में रखे सभी सामान, एसी, फर्नीचर जलकर राख हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है