Jamshedpur News: बर्मामाइंस के स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग से मची अफरा-तफरी
Jamshedpur News: जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लग गई. इसकी वजह से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. गोदाम में गैस के सिलेंडर भी रखे थे.
टेबल ऑफ कंटेंट्स
Jamshedpur News: जमशेदपुर के बर्मामाइंस स्थित लाल बाबा फाउंड्री में गुरुवार (6 जून) को उत्तम जायसवाल के स्क्रैप गोदाम में आग लग गयी. गोदाम में रबर और केबुल के तार थे. कुछ ही मिनटों में आग फैल गयी, जिससे अफरा- तफरी का माहौल बन गया.
Jamshedpur के गोदाम से मशक्कत के बाद निकाला सिंलेंडर
आसपास के लोगों ने आग पर पाइप व अन्य सामानों के जरिये पानी डाल कर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. गोदाम में गैस सिलेंडर भी थे. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद गैस सिलेंडर को बाहर निकाला. अगर सिलेंडर को समय पर बाहर नहीं निकाला जाता, तो बड़ी घटना घट सकती थी.
2 दमकल वाहनों ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया
सूचना मिलने पर झारखंड अग्निशमन के दो दमकल वाहन पहुंचे. दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, इसी दौरान बरसात भी होने लगी, जिसकी वजह से आग जल्द ही नियंत्रित हो गया.
गोदाम में गैस सिलेंडर से चल रहा था कटिंग का काम
गोदाम के कर्मचारियों के अनुसार, गोदाम में गैस सिलेंडर से कटिंग का काम हुआ था. रबर में आग लगने के बाद आग फैल गयी. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलते ही भारी संख्या में लोग वहां जुट गए. बर्मामाइंस थाना की पुलिस भी पहुंची.
ढाई माह में गोदाम में आग लगने की दूसरी घटना
बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री एरिया में ज्यादातर स्क्रैप के गोदाम हैं. पिछले ढाई माह में अगलगी की यह दूसरी घटना है. 29 मार्च को बर्मामाइंस लाल बाबा फाउंड्री में 3 गोदाम में आग लग गयी थी.
इसे भी पढ़ें
Jamshedpur Fire: बर्मामाइंस मिल एरिया में सुबह-सुबह लगी भीषण आग, देखें VIDEO
बीएसएनएल के स्टेट गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों के सामान खाक