सीसीटीवी में दिखे बदमाश
Jamshedpur News :
कपाली टीओपी चौक स्थित कुर्बान मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में शुक्रवार को युवकों ने एक राउंड फायरिंग कर दी. इसके बाद फरार हो गये. भागने के क्रम में उनके पास से एक जिंदा गोली व पिस्तौल का स्प्रिंग गिर गया. हमलावर की संख्या तीन बतायी जाती है. भागने के क्रम में युवक दुकान पर मोबाइल रिपेयरिंग कराने पहुंची एक युवती का भी मोबाइल लेकर फरार हो गये. सूचना मिलने पर कपाली ओपी की पुलिस पहुंची. घटनास्थल से एक जिंदा गोली और पिस्तौल का स्प्रिंग बरामद की है.घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. हमलावर की तस्वीर पुलिस को मिली है. कुर्बान मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के संचालक मो हामीद अली के अनुसार तौसिफ नामक युवक मोबाइल की रिपेयरिंग करने को दिया था. चार माह पूर्व उसके मोबाइल का रिपेयर किया गया था. गुरुवार को पुन: वह मोबाइल लेकर दुकान पहुंचा. शुक्रवार की सुबह ज्योही दुकान खोला तो तौसिफ दुकान पहुंचा और गाली- गलौज कर मारपीट करने लगा. इससे पहले उसने फोन कर कॉन्फ्रेंस में किसी से बात करायी. उक्त युवक फोन पर गाली- गलौज कर रहा था. कुछ समय बाद दो युवक बाइक से दुकान पहुंचे. एक युवक बाहर था, जबकि दूसरा दुकान में घुसकर मारपीट करने लगा. इसी दौरान फायरिंग हुई. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. मारपीट के क्रम में ही उनके पास से एक गोली व पिस्तौल का स्प्रिंग गिर गया. इधर, दुकान में मोबाइल रिपेयर करने पहुंची युवती ने बताया कि वह मोबाइल का स्क्रीन बदलवाने दुकान गयी थी. इसी बीच युवक पहुंचे और गाली- गलौज कर दुकानदार को पीटने लगे. इसी क्रम में एक राउंड फायरिंग भी हुई मारपीट के दौरान मेरे हाथ से मोबाइल गिर गया तो बदमाश मेरा मोबाइल लेकर भी भाग गये. इधर, कपाली पुलिस ने फायरिंग से इंकार किया है. पुलिस के अनुसार मोबाइल रिपेयरिंग को लेकर विवाद था. युवक ने पिस्तौल निकाला, लेकिन फायरिंग नहीं कर सके. बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है