Loading election data...

Jamshedpur News : मसाला कारोबारी से छिनतई मामले में पांच गये जेल, एक महीने से चल रही थी रेकी

Jamshedpur News : न्यू सीतारामडेरा निवासी व मसाला कारोबारी मनोज अग्रवाल से छिनतई की योजना उनके कर्मचारी राहुल कुमार ने एक माह पूर्व ही भुइयांडीह धोबी घाट निवासी नीरज कुमार उर्फ टकलू के साथ मिलकर बनायी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:11 PM

तीन बार छिनतई का गिरोह ने किया था प्रयास

पात्रो ने की थी हथियार की व्यवस्था, सिटी एसपी ने किया उद्भेदन

Jamshedpur News :

न्यू सीतारामडेरा निवासी व मसाला कारोबारी मनोज अग्रवाल से छिनतई की योजना उनके कर्मचारी राहुल कुमार ने एक माह पूर्व ही भुइयांडीह धोबी घाट निवासी नीरज कुमार उर्फ टकलू के साथ मिलकर बनायी थी. नीरज ने अपने साथी भुइयांडीह धोबी घाट निवासी अभिषेक कुमार उर्फ भोइला, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती निवासी बाबू उर्फ प्रसाद पात्रो और भुइयांडीह कान्हू भट्ठा निवासी अखिलेश कुमार बोसा के साथ मिलकर नौ सितंबर से पूर्व तीन बार मनोज अग्रवाल से छिनतई का प्रयास किया. लेकिन सफल नहीं हो सके.

छिनतई के पैसे से स्कूटी और मोबाइल खरीदी

छिनतई के बाद पांचों में रुपये का बंटवारा किया. जिसमें अखिलेश कुमार ने सबसे ज्यादा 1.50 लाख अपने पास रख लिया. जबकि बाबू उर्फ प्रसाद पात्रो को 1.20 लाख रुपये दिया. जबकि छिनतई का सूत्रधार राहुल कुमार को 60 हजार रुपये ही हिस्सा मिला था. भुइयांडीह धोबी घाट निवासी नीरज कुमार को 30 हजार रुपये मिला था. छिनतई करने के बाद उनलोगों ने भुइयांडीह कान्हू भट्ठा में एक घर में रुपये व हथियार को छुपा दिया था. उक्त जानकारी गिरफ्तार नीरज कुमार और राहुल कुमार ने पुलिस को दी. शुक्रवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी सह ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार युवक ने छिनतई के पैसे से स्कूटी और मोबाइल की भी खरीदारी की है. इसके अलावा कोलकाता में मौज मस्ती भी की.

दो देशी कट्टा, 2.22 लाख नगद, स्कूटी समेत कई सामान जब्त

गिरफ्तार युवकों के पास से दो देशी कट्टा के अलावा 2.22 लाख रुपये नगद, स्कूटी, दो बाइक और सात मोबाइल जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि वारदात के बाद डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद और सीतारामडेरा थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल की अगुवाई में टीम का गठन किया गया था. गिरफ्तार युवकों में राहुल कुमार, नीरज कुमार उर्फ टकलू, अभिषेक कुमार उर्फ भोइला, प्रसाद पात्रो और अखिलेश कुमार बोसा शामिल है. गिरफ्तार युवकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. उल्लेखनीय है कि गत नौ सितंबर की रात साकची बाजार से दुकान बंद कर बाइक से घर लौटने के क्रम में सीतारामडेरा चंद्रकुंज के पास बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कारोबारी मनोज अग्रवाल के कर्मचारी निरंजन गोप के हाथ से रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गये थे. थैला में आठ लाख रुपये थे. इस संबंध में मसाला कारोबारी मनोज अग्रवाल ने सीतारामडेरा थाना में अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version