Jamshedpur News : वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियम का करें पालन, अनदेखी से ही होती है दुर्घटना : डीटीओ

Jamshedpur News : अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और ट्रैफिक के नियमों का उलंघन कर रहे हैं तो दुर्घटना के शिकार हो सकते है. नियमों का उल्लंघन करने से ही दुर्घटनाएं होती है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:52 PM
an image

छोटो गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में चलाया गया यातायात जागरुकता कार्यक्रम

Jamshedpur News :

अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और ट्रैफिक के नियमों का उलंघन कर रहे हैं तो दुर्घटना के शिकार हो सकते है. नियमों का उल्लंघन करने से ही दुर्घटनाएं होती है. जिसमें जान जाने तक की संभावना होती है. इसलिए गाड़ी चलाते वक्त ट्रैफिक नियमाें का पूरा पालन करें. उक्त बातें सड़क सुरक्षा माह के दौरान गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय ने कही. सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने स्कूल के छात्र -छात्रा, स्टाफ और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में बताया. कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रकाश कुमार गिरी ने स्लाइड शो द्वारा हेलमेट पहनने, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के फायदे के बारे में जानकारी दी. उन्हाेंने कहा कि बाइक चलाने और साथ बैठने वाले भी हेलमेट लगायें. साथ ही नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना की अपील की गयी. लोगों से सदैव निर्धारित गति सीमा में ही वाहन चलाने की अपील की गयी. जल्दीबाजी में वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश न करें. इस मौके पर बच्चों और स्कूल प्रबंधन के बीच यातायात के नियमों से संबंधित बुकलेट का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में मोटर वाहन निरीक्षक सूरज हेम्ब्रम, निशांत महतो, ईश्वर लाल, नवीन कुमार, नुक्कड़ नाटक की टीम व विद्यालय प्रबंधक समेत कई स्कूली बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version