Jamshedpur News : 24 को दलमा व्यू प्वाइंट में मॉर्निंग वॉकर ग्रुप का वनभोज
Jamshedpur News : दलमा व्यू प्वाइंट में आगामी 24 जनवरी को वरिष्ठ नागरिक सह मॉर्निंग वॉकर ग्रुप (कदमा) का मैत्री मिलन सह वनभोज का आयोजन किया गया है.
Jamshedpur News :
दलमा व्यू प्वाइंट में आगामी 24 जनवरी को वरिष्ठ नागरिक सह मॉर्निंग वॉकर ग्रुप (कदमा) का मैत्री मिलन सह वनभोज का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को कदमा सोनारी लिंक रोड गोलचक्कर के समीप आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. सदस्यों ने ग्रुप के क्रिया-कलापों की चर्चा की और मिलन सह वनभोज मनाने का सामूहिक निर्णय लिया. सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान रखकर मरीन ड्राइव एक्सएलआरआइ के समीप दलमा व्यू प्वाइंट में उक्त कार्यक्रम के लिए स्थल निर्धारित किया गया है. बैठक में श्रीकांत देव, रामदेव, एसएन मित्रा, अजय श्रीवास्तव, एलएस दास, गुलशन सहगल, भरत भूमिज, एके राय, एसएस दास, गणेश चौधरी, शंभू सरदार, धीरेन गोराय, विनोद सिंह, अनिल आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है