Jamshedpur News : सदर अस्पताल में डायरिया पीड़ितों से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा
Jamshedpur News : पोटका प्रखंड के चेमाजुड़ी गांव के डायरिया पीड़ित आठ लोगों का इलाज खासमहल स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सदर अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मिले.
सिविल सर्जन से बेहतर इलाज करने की कही बात
Jamshedpur News :
पोटका प्रखंड के चेमाजुड़ी गांव के डायरिया पीड़ित आठ लोगों का इलाज खासमहल स्थित सदर अस्पताल में चल रहा है. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सदर अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मिले. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात कर मरीजों की स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल को मरीजों का बेहतर इलाज कराने के लिए कहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव की आठ में से सात चापाकल का खराब होना चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के हर-घर नल जल योजना पर काम करने में झारखंड की सरकार फिसड्डी साबित हो रही है. आज अगर इस योजना पर सरकार गंभीरता से काम करती तो यह स्थिति पैदा न होती. इस दौरान सदर अस्पताल के कई डॉक्टर, कर्मचारी व सिविल सर्जन ऑफिस के कई पदाधिकारी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि पिछले शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पोटका के चेमाजुड़ी गांव पहुंच कर स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों की जांच की थी. इसमें सबसे ज्यादा सर्दी, बुखार के मरीज मिले थे. जिनको दवा दी गयी थी. जानकारी देते हुए जिला सर्विलेंस विभाग के डॉ असद ने कहा कि गांव में फैले डायरिया के प्रति लोगों को जागरूक किया गया है. इसके साथ ही वहां लगे चापाकल व कुआं के पानी का सैंपल लिया गया है, जिसको जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि किस कारण से डायरिया फैली है. टीम में सुशील तिवारी के साथ अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है