Jamshedpur News : शिक्षक दिवस पर केक खाने के बाद चार बच्चे बेहोश, एमजीएम रेफर
Jamshedpur News : जमशेदपुर कांड्रा स्थित राजकीयकृत्त उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर केक खाकर चार बच्चे बेहोश हो गये.
Jamshedpur News :
जमशेदपुर कांड्रा स्थित राजकीयकृत्त उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर केक खाकर चार बच्चे बेहोश हो गये. आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. एक छात्रा खुशी महतो का इलाज आइसीयू, जबकि तीन बच्चों का इलाज इमरजेंसी में चल रहा है. बेहोश हुई तीन छात्रा शेफाली बारिक, अनिशा गोप, खुशी महतो कक्षा छठी में पढ़ती है. जबकि प्रह्लाद मोदी कक्षा आठवीं का छात्र है. एमजीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. बच्चों के साथ स्कूल की प्राचार्या आशा रानी, शिक्षक विजय कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, किरण श्रीवास्ताव, लक्ष्मी सिंह, मीना सहित बच्चों के अभिभावक एमजीएम अस्पताल में मौजूद थे.लवकुश दुकान से बच्चे लेकर आये गये थे केक
छात्र प्रह्लाद मोदी ने एमजीएम अस्पताल में बताया कि शिक्षक दिवस के लिए वह सौरभ, प्रिंस के साथ सुबह दस बजे के लगभग केक लाने कांड्रा गया था. लवकुश दुकान से 180 रुपये में केक खरीदा. स्कूल आकर सभी बच्चों ने केक काटा. उसके बाद सभी बच्चों ने मूड़ी, चनाचूर, चना खाया. इसके बाद गाना बजाकर डांस किये. शोरगुल बाहर नहीं जाये, इसलिए रूम का दरवाजा सटा दिया था. रूम में बिजली सप्लाई उस समय बंद थी. कार्यक्रम समाप्त कर जब वे रूम से निकले तो उन्हें चक्कर आया. होश आने पर खुद को एमजीएम में पाया.
9वीं -10 वीं के बच्चों ने अलग से किया था शिक्षक दिवस का आयोजन
कांड्रा स्थित राजकीयकृत्त उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर में गुरुवार को शिक्षक दिवस पर 9वीं-10वीं के बच्चों ने अलग से कार्यक्रम किया था. उसमें कक्षा छठी के बच्चों को शामिल नहीं किया था. जिसके बाद बच्चों ने अलग से कार्यक्रम किया. कार्यक्रम में 25 से 30 बच्चे मौजूद थे. जिसमें चार बच्चे बेहोश हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है