jamshedpur news : चार दिवसीय फ्लावर शो 29 से

हॉर्टिकल्चर सोसाइटी जमशेदपुर और टाटा स्टील यूआइएसएल के संयुक्त तत्वावधान में गोपाल मैदान और तुलसी भवन बिष्टुपुर में 29 दिसंबर से 34वें एनुअल फ्लावर शो और 41वें ऑल इंडिया रोज कन्वेंशन सह रोज शो का आयोजन होगा, जो एक जनवरी 2025 तक चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:42 PM

जमशेदपुर. हॉर्टिकल्चर सोसाइटी जमशेदपुर और टाटा स्टील यूआइएसएल के संयुक्त तत्वावधान में गोपाल मैदान और तुलसी भवन बिष्टुपुर में 29 दिसंबर से 34वें एनुअल फ्लावर शो और 41वें ऑल इंडिया रोज कन्वेंशन सह रोज शो का आयोजन होगा, जो एक जनवरी 2025 तक चलेगा. यह जानकारी सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता नूपुर ने गुरुवार को सीएफइ में संवाददाता सम्मेलन में दी.

सुबह नौ से रात नौ बजे तक चलेगा शो

उन्होंने कहा कि हर दिन सुबह नौ से रात्रि नौ बजे तक शो होगा. 29 दिसंबर को अपराह्न साढ़े तीन बजे मुख्य अतिथि वीपी (सीएस) चाणक्य चौधरी इसका उद्घाटन करेंगे. 30 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह होगा, जिसमें मुख्य अतिथि सीइओ टाटा स्टील टीवी नरेंद्र और विशिष्ट अतिथि उपायुक्त अनन्य मित्तल शामिल होंगे. इससे पहले 28 दिसंबर को ही निर्णय हो जायेगा, जिसके लिए सभी निर्णायक बाहर से आ रहे हैं. इस बार फ्लावर शो की थीम है, ””””चारों तरफ गुल और गुलाब है, जमशेदपुर में आयी बहार है.”””” शो के लिए 10 रुपये का टिकट रखा गया है. उन्होंने कहा कि 30 और 31 दिसंबर की शाम छह से सात बजे तक गोपाल मैदान बिष्टुपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इस बार मैदान में दर्शकों के आवागमन के लिए पर्याप्त जगह बनायी गयी है. इसलिए स्टेज दूसरी जगह लगायी जा रही है. वृद्ध व चलने में लाचार लोगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था रहेगी. साथ प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी रहेगी.

बागवानी पर लगेंगी कार्यशालाएं

सुमिता नूपुर ने कहा कि ऑल इंडिया रोज कन्वेंशन में देशभर से 250 से अधिक डेलिगेट्स हिस्सा लेंगे. बागवानी पर कई कार्यशालाएं लगायी जायेंगी. 30 दिसंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से रोज कल्टीवेशन के पारंपरिक तरीके और दोपहर ढाई बजे से स्वाइललेस कंडीशन में रोज कल्टीवेशन पर कार्यशाला लगेगी. इसी प्रकार 31 दिसंबर को रोज ब्रिडिंग की टेक्निक और इसके रख-रखाव पर कार्यशाला होगी. टेक्निकल सेशन तुलसी भवन में होगा.

रहेंगे 169 सेक्शन

सोसाइटी के महासचिव बरेन मैती ने कहा कि एमेच्योर में 85 सेक्शन बनाये गये हैं. जबकि इंस्टीट्यूशनल में 84 सेक्शन रहेंगे. प्रतियोगिता से अलग डिसप्ले के लिए पेवेलियन रहेंगे. जहां दर्शक फूलों को नजदीक से देख सकेंगे. इसके मालिक से रू-ब-रू भी हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि 30 नर्सरी और 16 ऑक्टोजन हैंगर भी रहेगा. जहां बागवानी संबंधी सभी चीजें उपलब्ध रहेंगी. 10 फूड स्टॉल लगाये जायेंगे.

80 हजार फुटफॉल का अनुमान

महासचिव अनुराधा महापात्रा ने कहा कि शो के दौरान सीट एंड ड्रॉ, फोटोग्राफी, गुलाब से ज्वेलरी बनाना, गुलाब से रंगोली बनाना, पेंटिंग एंड स्केचिंग करना जैसी प्रतियोगिताएं भी होंगी. पिछले वर्ष फ्लावर शो में 70 हजार फुटफॉल था. इस बार 80 हजार फुटफॉल का अनुमान है. इसका संचालन सुकन्या दास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version