Jamshedpur News : जिले के चार डॉक्टरों का हुआ तबादला, जानिये कौन-कहां गये
Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त चार डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले में दो डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
सदर अस्पताल को मिला नेत्र रोग विशेषज्ञ
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले के सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त चार डॉक्टरों का तबादला कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले में दो डॉक्टरों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सदर अस्पताल पूर्वी सिंहभूम में पदस्थापित डॉ मीरा पिल्लई को सदर अस्पताल सरायकेला-खरसावां भेजा गया है. वहीं डॉ कुमुदिनी सरदार, स्त्रीरोग विशेषज्ञ , अनुमंडलीय अस्पताल, घाटशिला को सदर अस्पताल पूर्वी सिंहभूम में नियुक्त किया गया. वहीं सदर अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ किरण संगेन एक्का का तबादला करते हुए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया है. डॉ देव कुमार महतो, नेत्र रोग विशेषज्ञ अनुमंडलीय अस्पताल घाटशिला का तबादला सदर अस्पताल पलामू में किया गया है. वहीं डॉ जितेंद्र कुमार, सर्जन सदर अस्पताल जामताड़ा को सदर अस्पताल पूर्वी सिंहभूम में नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही सदर अस्पताल पलामू की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शालिनी निरूपमा टोप्पो को सदर अस्पताल पूर्वी सिंहभूम में पदस्थापित किया गया है. अब सदर अस्पताल में भी सर्जरी हो सकेगी. पहले सर्जन नहीं होने के कारण मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर किया जाता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है