उपायुक्त के निर्देश पर खनिजों के अवैध परिवहन, खनन के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान
Jamshedpur News :
उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए जिला खनन कार्यालय द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बहरागोड़ा व बिरसानगर थाना से चार बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया. बहरागोड़ा थाना अंतर्गत वाहन संख्या डब्ल्यू 29-सी- 2836, डब्ल्यूबी 33एफ – 1307, डब्ल्यूबी 33 एफ-1379 एवं बिरसानगर थाना अंतर्गत वाहन संख्या जेएच 05-सीजे- 6648 को जब्त किया गया. उपरोक्त चारों वाहन बिना चालान के परिवहन करते हुए पाये गये. वाहनों को बहरागोड़ा एवं बिरसानगर थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है