9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : चार घंटे चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, सड़क किनारे से हटाये गये 69 दुकानदार

Jamshedpur News : मानगो में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. सुबह 11:50 बजे से शाम चार बजे तक लगभग चार घंटे चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क किनारे से 69 से ज्यादा सब्जी, ठेला, गुमटी दुकानदारों को हटाया गया.

मानगो में जाम से निजात के लिए प्रशासन ने शुरू किया अभियान, आगे भी रहेगा जारी

मानगो में ट्रैफिक जवानों की संख्या बढ़ायी गयी, सुबह सात बजे से लगायी गयी ड्यूटी

11:50 बजे उलीडीह थाने के समीप से शुरू हुआ अभियान

दोपहर 1:45 बजे मानगो चौक आकर समाप्त हुआ

2 बजे से न्यू पुरुलिया रोड में शुरू हुआ अभियान, 4 बजे मानगो थाना के पास हुआ समाप्त

अभियान के दौरान क्या- क्या हुआ

– सड़क किनारे से अस्थायी ठेला, सब्जी, गुमटी दुकानदार हटाये गये

– स्थायी दुकानों के आगे सभी से भी लगाये गये बोर्ड, सामान हटाये गये

– शाम में ट्रैफिक व्यवस्था का एडीएम, सिटी एसपी ने लिया जायजा

– दो मजिस्ट्रेट, दो थानेदार, क्यूआरटी जवान, 50 से ज्यादा पुलिस बल की मौजूदगी में चला अभियान

– अभियान में मानगो निगम का एक जेसीबी, ट्रैक्टर साथ चल रहा था

Jamshedpur News :

मानगो में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने सोमवार से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया. सुबह 11:50 बजे से शाम चार बजे तक लगभग चार घंटे चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क किनारे से 69 से ज्यादा सब्जी, ठेला, गुमटी दुकानदारों को हटाया गया. उलीडीह थाना से लेकर मानगो चौक और न्यू पुरुलिया रोड से मानगो थाने तक चले अभियान के दौरान अस्थायी सब्जी, ठेला दुकानदारों के अलावे स्थायी दुकानों के आगे से भी अवैध निर्माण, सामान आदि हटाये गये. सभी दुकानदारों को फिर से सड़क पर अवैध कब्जा नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी. कहा गया कि अगर आगे से सड़क किनारे दुकान लगायी तो सामान जब्त करने के साथ-साथ कठोर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी.

संभावित विरोध को देखते हुए की गयी थी दंडाधिकारी की तैनाती

संभावित विरोध को देखते हुए डीसी के आदेश से दंडाधिकारी के तौर पर मानगो नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, अरविंद अग्रवाल को तैनात किया गया था. हालांकि प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को अभियान के दौरान किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. अतिक्रमण हटाओ अभियान से मानगो के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. इधर विधायक सरयू राय ने गांधी मैदान के किनारे बने कांग्रेस कार्यालय को अभियान के दौरान नहीं हटाने पर सवालिया निशान लगाया है. सरयू राय ने कहा कि यदि प्रशासन सड़क पर से अतिक्रमण हटाना चाहता है तो सबसे पहले न्यू पुरूलिया रोड पर गांधी मैदान के किनारे बने कांग्रेस कार्यालय को हटाये. उस कार्यालय के आसपास कई अवैध निर्माण हैं, उन्हें हटाये. उन्होंने पूर्वी सिंहभूम डीसी को इस मामले को गंभीरता से लेने की बात कही. जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने बताया कि आगे भी मानगो क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा. दूसरी बार अतिक्रमण करते पाये जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

11:50 बजे उलीडीह थाने के समीप से शुरू हुआ अभियान

मानगो में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत 11:50 बजे उलीडीह थाना के समीप से शुरू हुआ, जो शाम लगभग 4 बजे मानगो थाने के पास आकर समाप्त हुआ. अतिक्रमण हटाने के लिए सभी प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी उलीडीह थाने में जुटे. वहां से पैदल ही अतिक्रमण हटाने के लिए निकले. सबसे ज्यादा उलीडीह थाने के विपरीत दिशा में सड़क किनारे लगे सब्जी दुकानदारों को हटाया गया. दोपहर 1:45 बजे मानगो चौक तक सड़क किनारे अस्थायी रूप से घेरा बनाकर बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं व अन्य दुकानदारों से हटाया गया.

2 बजे से न्यू पुरुलिया रोड में शुरू हुआ अभियान

डिमना से मानगाे चौक में अभियान पूरा होने के बाद न्यू पुरुलिया रोड में अभियान दोपहर 2 बजे के करीब शुरू हुआ. जो शाम 4 बजे मानगो थाना के समीप जाकर समाप्त हुआ. इस दौरान अधिकारी स्थायी और अस्थायी दुकानदारों को चेतावनी देते रहे कि सड़क किनारे दुकान नहीं लगायें. इससे ट्रैफिक जाम की भी समस्या बनी रहती है.

दोपहर 3:30 बजे पहुंचे सिटी एसपी, एडीएम, ट्रैफिक व्यवस्था का लिया जायजा

सोमवार को मानगो में शुरू हुए पूरे अभियान का जायजा सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने लिया. मानगो चौक से लेकर डिमना चौक, पारडीह मार्ग और जेपी सेतु बस स्टैंड सहित अन्य क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और जाममुक्त मानगो को लेकर दीर्घकालिक उपायों पर चर्चा भी की.

ट्रैफिक जवानों की बढ़ायी गयी संख्या

मानगो में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक जवानों की संख्या बढ़ा दी गयी है. सुबह सात बजे से ही ट्रैफिक जवानों की तैनाती मानगो से डिमना चौक तक जगह-जगह और जेपी सेतु बस स्टैंड आदि जगहों पर की गयी है. जिले के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सभी स्टेक होल्डर के साथ बैठक में अतिक्रमण हटाने को लेकर रणनीति बनायी थी, ताकि मानगो क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलायी जा सके. अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ ट्रैफिक रेगुलेट करने के लिए अतिरिक्त मानव बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि लोग सुगमता से आवागमन कर सकें.

अधिकारियों ने कहा- ट्रैफिक व्यवस्था में हुआ सुधार

अतिक्रमण हटाओ अभियान के पश्चात सिटी एसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने शाम में मानगो की ट्रैफिक व्यवस्था का भी जायजा लिया. अधिकारियों ने निरीक्षण के उपरांत कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हुआ है. वाहनों का परिचालन सुगमता से हो रहा है. जिला प्रशासन मानगो की ट्रैफिक व्यवस्था पर लगातार नजर बनाये हुए है. ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए और भी आवश्यक कदम उठाए जायेंगे.

सब्जी बेचने वालों के लिए प्रशासन करे वैकल्पिक व्यवस्था : सरयू राय

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने प्रेस बयान जारी कहा कि प्रशासन मानगो में डिमना रोड किनारे सड़क पर सब्जी बेचने वालों को हटाने के पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करे. यदि उन्हें हटाना है तो उन्हें डिमना रोड के बीच में स्थान दें. इन्हें बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये हटाने से ताजा सब्जी खरीदने वालों को भी कठिनाई होगी. सैकड़ों परिवार मानगो इलाके में ऐसे है जो इन सब्जी विक्रेताओं से रोजाना सब्जी खरीदते हैं. श्री राय ने कहा कि यह धारणा गलत है कि सड़क किनारे सब्ज़ी बेचने वालों के कारण मानगो में जाम लगता है. मानगो के जाम का इनसे कोई संबंध नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें