Jamshedpur News : फेसबुक पर दोस्ती कर युवकाें से लूटपाट करने वाले गिरोह के चार युवक गिरफ्तार
Jamshedpur News : फेसबुक पर फेक आइडी बना कर दोस्ती करने और फिर मिलने के बहाने बुला कर लूटपाट करने वाले गिरोह को सिदगोड़ा पुलिस ने पकड़ा है.
Jamshedpur News :
फेसबुक पर फेक आइडी बना कर दोस्ती करने और फिर मिलने के बहाने बुला कर लूटपाट करने वाले गिरोह को सिदगोड़ा पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस ने गिरोह के चार युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटे गये रुपये को भी पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को संभवत: पुलिस इस कांड का उद्भेदन करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के युवक सोशल मीडिया पर फेक आइडी बनाते हैं. उसके बाद वे अपने शहर के लोगों से ही दोस्ती करते हैं. जब दोस्ती गहरी हो जाती है तो वे लोग फोन नंबर शेयर कर बात करते हैं. उसके बाद मिलने की प्लानिंग बनाते हैं. जब वह मिलने आता है तो गिरोह के युवक मिल कर उसके साथ मारपीट करते हैं और फिर उसके पास से रुपये और अन्य सामान लूट लेते हैं. इस संबंध में बागुनहातू के युवक ने सिदगोड़ा थाना में केस दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गिरोह को पकड़ा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरोह में शामिल सभी युवक कम उम्र के हैं. इन लोगों का पूर्व से कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. संभवत गिरोह में शामिल युवक अपने शौक पूरा करने के लिए घटना को अंजाम देते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है