16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : हावड़ा-टाटा-राउरकेला के बीच बिछेगी चौथी लाइन, विस्तार का काम तेज

Jamshedpur News : हावड़ा टाटा राउरकेला के बीच चौथी लाइन का काम अब शुरू होने जा रहा है. थर्ड लाइन के काम के साथ ही चौथी रेल लाइन बिछाने का काम भी तेज किया जायेगा. इसे लेकर रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा की ओर से आदेश जारी किया गया है

आसपास के कई मकानों को तोड़ने का आ सकता है आदेश

Jamshedpur News :

हावड़ा टाटा राउरकेला के बीच चौथी लाइन का काम अब शुरू होने जा रहा है. थर्ड लाइन के काम के साथ ही चौथी रेल लाइन बिछाने का काम भी तेज किया जायेगा. इसे लेकर रेल जीएम अनिल कुमार मिश्रा की ओर से आदेश जारी किया गया है और जमीन के अधिग्रहण से लेकर तमाम कार्रवाई को सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

यह चौथी लाइन हावड़ा से टाटानगर, चक्रधरपुर, बंडामुंडा, राउरकेला होते हुए झारसुगुड़ा तक बिछाई जायेगी. यह लाइन लोडिंग सेक्शन वाले चक्रधरपुर रेल मंडल के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा. इससे यात्री ट्रेनों को लाभ होगा, जबकि माल की ढुलाई में भी तेजी आयेगी. इसके बाद ट्रेनों को समय पर चलाने में भी मदद मिलेगी. बंडामुंडा यार्ड व चौथी रेल लाइन परियोजना को पूरी करने की कोशिश हो रही है. इससे मौजूदा रेलवे ट्रैक पर दबाव कम होगा.

जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी से टाटानगर रेलवे स्टेशन तक का एरिया भी कराया जा सकता है खाली

– बारीगोड़ा, बामनगोड़ा और राहरगोड़ा में रेल लाइन के किनारे रहने वाले लोगों की हो सकती है शिफ्टिंग

जानकारी के अनुसार वर्तमान रेल लाइन के दायीं ओर चौथी और बायीं ओर तीसरी लाइन बिछाई जा रही है. चौथी रेल लाइन बिछने के दौरान कई मकान और दुकान भी जद में आ सकते हैं. टाटानगर से पूर्व बारीगोड़ा, बामनगोड़ा और राहरगोड़ा में रेल लाइन के किनारे रहने वाले लोगों को भी शिफ्टिंग की जा सकती है. इसके अलावा जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी से टाटानगर रेलवे स्टेशन तक का एरिया भी खाली कराया जा सकता है. इसके अप्रोच को देखते हए टाटानगर व आदित्यपुर के बीच जुगसलाई में खरकई नदी और राखा माइंस गालूडीह के बीच सुवर्णरेखा नदी पर पुल बनाये जा चुके हैं. इसके बाद इसके जरिये गाड़ियों की आवाजाही को और तेज किया जा सकेगा. रेलवे की ओर से अपनी जमीन पर ही काम किया जायेगा, लेकिन जहां अतिक्रमण हो चुका है, उसको हटाया जायेगा. इसको लेकर डिवीजन ने प्लानिंग पूरी कर ली है और आगे लैंड डिपार्टमेंट को इसमें कार्रवाई करनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें