Jamshedpur News : बॉस स्कैम के जरिये दिल्ली के दवा कारोबारी से गिरोह ने ठगे थे 11.38 करोड़ रुपये
Jamshedpur News : उलीडीह थाना अंतर्गत मून सिटी के पास कृतिका अपार्टमेंट के सोनू कुमार उर्फ सूरज व उसके गिरोह ने दिल्ली के दवा कारोबारी के अकाउंटेंट से बॉस स्कैम के जरिये 11.38 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की थी.
सोनू व उसके साथियों को सात दिन की रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
सोनू ने फर्जी कंपनी बनाकर खाता में मंगवाये थे 50 लाख रुपये
मुजफ्फरपुर के चंद्रमणी और तेलंगाना के सैयद हसन को भी रिमांड पर लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
Jamshedpur News :
उलीडीह थाना अंतर्गत मून सिटी के पास कृतिका अपार्टमेंट के सोनू कुमार उर्फ सूरज व उसके गिरोह ने दिल्ली के दवा कारोबारी के अकाउंटेंट से बॉस स्कैम के जरिये 11.38 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की थी. दिल्ली स्पेशल सेल की पुलिस के अनुसार इस कारोबार में सोनू कुमार के अलावा मुजफ्फरपुर का चंद्रमणि कुमार और तेलंगाना का सैयद हसन शामिल था. तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद सात दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है. गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है. दवा कारोबारी के अकाउंटेंट से बॉस स्कैम के जरिये 11.38 करोड़ रुपये की ठगी की गयी थी. जिसमें से 50 लाख रुपये सोनू कुमार के खाता में भेजा गया था. सोनू कुमार ने एक फर्जी कंपनी बनायी थी. जिसमें मुजफ्फरपुर का चंद्रमणी कुमार भी शामिल था. इस कांड का मास्टर माइंड तेलंगाना का सैयद हसन है. गिरोह के सदस्यों ने 10 अलग-अलग खातों में रुपये को भेजा था, ताकि पता नहीं चल सके. इस मामले में दवा कारोबारी ने दिल्ली स्पेशल सेल में गत दिसंबर माह में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.मालूम हो कि दिल्ली के दवा कारोबारी से 11.38 करोड़ रुपये साइबर ठगी की गयी थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने उलीडीह से सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. सोनू की निशानदेही पर पुलिस ने बिहार के मजफ्फरपुर से चंद्रमणी कुमार और तेलांगाना से सैयद हसन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सोनू कुमार के पास से पुलिस ने ब्रिटेन और दुबई का सिम कार्ड बरामद किया था. इसके अलावा चार लैपटॉप और तीन मोबाइल भी जब्त किया था. पुलिस गिरफ्तार युवकों के खातों की भी जांच कर रही है. गिरोह के सदस्य साइबर ठगी के रुपये को क्रिप्टोकरेंसी, यूएसडीटी के जरिये विदेश से रुपये मंगाता था.कोट…
सोनू कुमार व उसके साथियों द्वारा बॉस स्कैम के जरिये 11.38 करोड़ रुपये की ठगी की है. जिसमें 50 लाख रुपये सोनू के खाते में डाला गया था. उसने फर्जी कंपनी बनायी थी. फिलहाल तीन लोगों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
हेमंत तिवारी, डीसीबी, दिल्ली स्पेशल सेलB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है