Jamshedpur News : नाबालिगों का गिरोह फेसबुक पर दोस्ती कर ऐसे करता था लूटपाट, चार धराये

Jamshedpur News : फेसबुक पर फेक आइडी बनाकर दोस्ती करने और फिर मिलने के बहाने बुलाकर लूटपाट करने वाला गिरोह के चार सदस्यों को सिदगोड़ा पुलिस ने पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:23 PM

पकड़ाने वालों में तीन नाबालिग और एक बालिग शामिल

Jamshedpur News :

फेसबुक पर फेक आइडी बनाकर दोस्ती करने और फिर मिलने के बहाने बुलाकर लूटपाट करने वाला गिरोह के चार सदस्यों को सिदगोड़ा पुलिस ने पकड़ा है. पकड़ाने वालों में एक युवक सुमित दास और तीन नाबालिग शामिल है. पुलिस ने उनके पास से लूटे गये रुपये को भी बरामद किया है. सिदगोड़ा पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य नाबालिग हैं. सभी सोशल मीडिया पर फेक आइडी बनाते हैं. उसके बाद वे अपने शहर के लोगों से ही दोस्ती करते हैं. उसके बाद बातचीत शुरू कर खुद को काफी अच्छा दोस्त बना लेते हैं. इसके बाद सभी एक-दूसरे का फोन नंबर शेयर कर फोन पर बात करना शुरू कर देते हैं. उसके बाद मिलने की प्लानिंग बनाते हैं. जब कोई उनसे मिलने आता है तो गिरोह के लड़के उसके साथ मारपीट करते हैं और फिर उसके पास से रुपये और अन्य सामान लूट लेते हैं.

हरदीप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

कदमा शास्त्रीनगर के हरदीप सिंह को गिरोह के सदस्यों ने बागुनहातू बुलाया और उसके साथ मारपीट कर घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद 13 दिसंबर को हरदीप ने सिदगोड़ा थाना में केस किया था. उसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी और गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version