12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर के मानगो में 104 मीट्रिक टन कचरा जमा, 3 लाख लोग गंदगी और बदबू से परेशान, बीमारियों का खतरा

Jamshedpur News: जमशेदपुर के मानगो में 104 मैट्रिक टन कचरा सार्वजनिक स्थलों पर जमा है. पिछले दो दिनों से कचरा का उठाव नहीं हो रहा है. जिससे 3 लाख लोग बदबू से परेशान हैं.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. पूरे निगम क्षेत्र में यत्र-तत्र कूड़े का अंबार लग गया है. मानगो नगर निगम क्षेत्र में रोज निकलने वाला 52 मीट्रिक टन कचरा दो दिन से सड़कों, गली-मुहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर जमा है. निगम के पास कचरा फेंकने की जगह नहीं होने की वजह से यह हालात बने हैं. पिछले दो दिनों से कचरा का उठाव नहीं होने से 104 एमटी कचरे में से उठने वाली बदबू से मानगो की अनुमानित तीन लाख की आबादी की परेशानी बढ़ा दी है. मानगो के गली-मुहल्ले की गलियों से लेकर हर चौक-चौराहे पर कचरे का ढेर लग गया है. केवल दो दिन में ही मानगो नगर निगम क्षेत्र में 104 एमटी कचरा जमा होने से लोग गंदगी व बदबू से परेशान है.

कचरे के ढेर में आग से हवा हो रही जहरीली

जमशेदपुर के मानगो विशाल मेगा वाट के बगल में खाली पड़ी जमीन में रविवार को किसी ने कूड़े में आग लगा दी. इससे दिन भर धुआं निकलता रहा. किसी शरारती तत्व ने कूड़े में आग लगा दी या जानबूझकर किसी ने आग लगायी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. लोगों के अनुसार कचरे में लगी आग से मानगो की हवा जहरीली हो रही है.

Mango Ke Kachere Me Lgi Agg
जमशेदपुर के मानगो में 104 मीट्रिक टन कचरा जमा, 3 लाख लोग गंदगी और बदबू से परेशान, बीमारियों का खतरा 3

खैरबनी प्लांट चालू नहीं होने से कचरा डंपिंग बनी परेशानी

गोविंदपुर के खैरबनी गांव स्थित सामूटोला में 40 एकड़ पर प्रस्तावित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट (कचरा प्लांट) योजना 2007 से प्रस्तावित है, लेकिन विरोध की वजह से धरातल पर उतर नहीं सकी. साल 2009 में ट्रीटमेंट प्लांट बनाने को मंजूरी मिली थी. इसका डीपीआर 33 करोड़ 36 लाख रुपये था. बाद में योजना के डीपीआर में लागत बढ़कर 78 करोड़ रुपये हो गयी. जेएनएसी की जगह आदित्यपुर नगर निगम को योजना की नोडल एजेंसी बनाया गया, लेकिन प्रस्तावित योजना धरातल पर उतर नहीं सकी. इससे जेएनएसी, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद और आदित्यपुर नगर निगम के पास अभी भी कचरा डंपिंग में परेशानी बनी हुई है.

Also Read: झारखंड में एंबुलेंस सेवा होगी दुरुस्त, CM के निर्देश पर लिया गया एक्शन, जानें कैसे होगा काम

जुस्को से लेगी मानगो निगम सहयोग

जेएनएसी की तरह मानगो नगर निगम से निकलने वाले कचरे को सिदगोड़ा सीआरएम बारा में डंपिंग के लिए मानगो निगम टाटा स्टील यूआइएसएल से मदद लेगी. सिदगोड़ा सीआरएम बारा डंपिंग में टाटा स्टील यूआइएसएल के साथ जेएनएसी क्षेत्र के कचरे का डंप हो रहा है. सोमवार को इस मामले में कोई निर्णय होने की संभावना है.

वैकल्पिक व्यवस्था की हो रही तलाश : सुरेश यादव

मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने कहा कि कचरा उठाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था को देखा जा रहा है. बेताकोचा के स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत चल रही है. जल्द ही कचरा उठाव हो सके. इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

Mamgo
जमशेदपुर के मानगो में 104 मीट्रिक टन कचरा जमा, 3 लाख लोग गंदगी और बदबू से परेशान, बीमारियों का खतरा 4

कचरे से फैल सकती है बीमारियां : डॉ रंजीत पांडा

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रंजीत पांडा कहते हैं कि कचरा नहीं उठने से संक्रामक बीमारियां बढ़ सकती हैं. सावधान रहने की जरूरत है. सांस की बीमारी वाले ज्यादा सतर्क रहें. इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है. जूता-चप्पल और वाहनों के माध्यम से बीमारियां घर तक आ सकती है.

Also Read: Indian Railways: यात्रीगण ध्यान दें! सिरमटोली फ्लाइओवर निर्माण के कारण आज से रद्द रहेगी रांची से चलने वाली 6 जोड़ी ट्रेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें