Jamshedpur News : प्रसव बाद मिलने वाली राशि महिलाओं को समय पर दें : सिविल सर्जन
Jamshedpur News : सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने शनिवार को जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य पदाधिकारियों को कुपोषण उपचार केंद्र को सही ढंग चलाने का निर्देश दिया.
जिले में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं की सिविल सर्जन ने की समीक्षा
Jamshedpur News :
सिविल सर्जन डॉक्टर साहिर पाल ने शनिवार को जिले में चल रही स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य पदाधिकारियों को कुपोषण उपचार केंद्र को सही ढंग चलाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं व बच्चों को लगने वाले टीका पर चर्चा की साथ ही गर्भवती महिलाओं को विटामिन की गोलियां देने का निर्देश दिया. केंद्र में इलाज कराने आने वाली महिलाओं के हिमोग्लोबिन की जांच करने, प्रसव के बाद महिलाओं को मिलने वाली राशि देने के पहले प्रसव केंद्र में स्थित रजिस्टर का मिलान करने को कहा, ताकि सभी को समय पर पैसा मिल सके.उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिल रही है कि गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद मिलने वाली राशि समय पर नहीं मिल रही है. दो दिन पहले एक महिला सिविल सर्जन ऑफिस पहुंच कर शिकायत की थी कि उसको पैसा नहीं मिला है. जिसको सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया और सभी को समय पर पैसा देने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है