कदमा जाहेरथान में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार गठन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Jamshedpur News :
कदमा जाहेरथान में झामुमो के नेतृत्व में सरकार गठन की खुशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्ववाली सरकार राज्य की सभी जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं की उन्नति व प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करेगी. झारखंड में जल्द 10 हजार क्षेत्रीय भाषा के माचेत व मास्टर (शिक्षक) की बहाली होगी. उन्होंने कहा कि पहले आदिवासी समाज अपने सामाजिक नियम, संस्कृति व कहानी को लिपिबद्ध नहीं करता था. दादा-दादी व समाज के बुद्धिजीवियों के माध्यम से दूसरी पीढ़ी को सिखाया जाता था. वर्तमान समय में अपने समाज के वजूद को जीवित रखने के लिए उन्हें लिपिबद्ध करना जरूरी है. संताल समाज के बुजुर्गों की बड़ी जिम्मेदारी है कि वे अपनी भाषा संस्कृति को कैसे नौ जवानों के साथ जोड़ कर रखें. इस पर व्यापक स्तर पर काम करने की जरूरत है. माझी बाबा से खासकर आग्रह है कि वे गांव को भाषा-संस्कृति से समृद्ध बनायें, तभी झारखंड-झारखंडी मजबूत होंगे. आदिवासियों की कड़ी मेहनत की बदौलत ही समाज का देश व दुनिया में अलग नाम है.सांस्कृतिक कार्यक्रम का नेतृत्व कदमा जाहेरथान के माझी बाबा बिंदा सोरेन ने किया. इस अवसर झामुमो नेता मोहन कर्मकार, गणेश महाली, लक्ष्मण टुडू, लालटू महतो और जाहेरथान कमेटी के बुआ हांसदा, पंचू हांसदा, रमेश मुर्मू, सोना राम सोरेन, भुआ हांसदा समेत काफी सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है