25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News : भवन मुहैया कराये सरकार, निर्धन बच्चों को ट्यूशन देंगे रिटायर्ड शिक्षक

Jamshedpur News : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई का शिक्षक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन आदिवासी एसोसिएशन हॉल सीतारामडेरा में किया गया.

Jamshedpur News :

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई का शिक्षक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन आदिवासी एसोसिएशन हॉल सीतारामडेरा में किया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 421 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन ने की. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सचिव निखिल मंडल ने कहा कि झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने एक अच्छा निर्णय लिया है. सरकार भवन उपलब्ध कराये तो अवकाश प्राप्त शिक्षक निर्धन बच्चों को नि:शुल्क ट्यूशन देंगे. उन्होंने मंत्री से आग्रह किया है कि टाटा स्टील का खाली क्वार्टर भी दिया जायेगा, तो वहां पर ट्यूशन की व्यवस्था संघ द्वारा की जायेगी.

मौके पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित महतो उपस्थित रहे. मंत्री को जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ, मानपत्र एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा. मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि शिक्षकों की सेवानिवृति 62 वर्ष, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, 2015-16 बैच के नियुक्त शिक्षकों का एक वार्षिक वेतन वृद्धि, अंतर जिला एवं पारस्परिक स्थानांतरण आदि मांग को विभागीय सचिव के साथ बैठकर जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास होगा.

जमशेदपुर प्रखंड एक और दो से सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को शॉल, पुष्पगच्छ और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें चंद्रभाल झा, राजीव कुमार ठाकुर, दीपाली सेन, करबी सिन्हा, शत्रुघ्न सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, पार्थो प्रीतम सरकार सहित 35 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल है. इसके साथ ही संघ ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें