पतंग का धागा तार में सटते ही हुआ ब्लास्ट
Jamshedpur News :
गोविंदपुर यशोदा नगर में पतंग उड़ाने के दौरान 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से धागा के संपर्क में आने से किशोर अभिनव भानू (13) करंट से गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अभिनव अपने घर की छत पर अपने दो दोस्तों के साथ पतंग उड़ा रहा था. उसी दौरान पतंग का सूता 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार के संपर्क में आ गया. तार से पतंग का धागा सटते ही अचानक से ब्लास्ट हुआ. उसी दौरान अभिनव करंट की चपेट में आकर झुलस गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उसे लेकर टीएमएच पहुंचे. जहां भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया. सूत्रों की मानें तो बच्चे की स्थिति नाजूक है. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनव पतले रेसे जैसे सूता से पतंग उड़ा रहा था. उसी दौरान पतंग हाइटेंशन तार में फंस गया. जैसे ही तार और रेशेदार धागा आपस में संपर्क में आया,अचानक से ब्लास्ट हुआ और करंट की चपेट में अभिनव आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया.कोट…
11 हजार वोल्ट हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से एक किशोर झुलस कर जख्मी हुआ है. वह पतंग उड़ा रहा था. पतंग उड़ाने के दौरान घटना कैसे हुई, इसकी जांच करने के लिए संबंधित अधिकारी को जिम्मा दिया गया है. घटना के सही कारण के बारे में विभाग पता लगा रहा है. पतंग किस धागा से उड़ाया जा रहा था, यह भी जांच का विषय है.
देशाशीष पात्रो, एसडीओ, करनडीह बिजली विभाग
पतंग उड़ाते समय इन बाताें का रखें ध्यान
– सड़क किनारे पतंग न उड़ायें. सड़क पर पतंग उतारने से गंभीर दुर्घटना हो सकती है- बिजली की तारों, बिजली के संकेतों, टीवी और रेडियो एरियल से दूर रखें.- खुले मैदान में जाकर पतंग उड़ायें.– स्वदेशी धागा से पतंग उड़ायें.
– प्लास्टिक, रेशेदार तार या कोई अन्य धागा से कभी पतंग न उड़ायें.– हवाई अड्डों के पास पतंग न उड़ायें.
– अपनी पतंग के साथ दौड़ते समय चट्टानों और छेदों से सावधान रहें- जिस छत पर रेलिंग न हो, उस छत से पतंग न उड़ायें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है