Jamshedpur News :
बागबेड़ा की रहने वाली धनलक्ष्मी ने गोविंदपुर थाना में दो लाख रुपये की ठगी करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में धनलक्ष्मी ने गोविंदपुर की रहने वाली अनिता चौधरी को अभियुक्त बनायी है. घटना के संबंध में गोविंदपुर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि धनलक्ष्मी ने अनिता चौधरी से 1.55 लाख रुपये कर्ज लिया था. कर्ज लेते वक्त धनलक्ष्मी ने अनिता को एक ब्लैंक चेक भी सिक्योरिटी के तौर पर दिया था. 1.55 लाख रुपये धनलक्ष्मी ने कई किस्त में चुका दिया. लेकिन जब वह अपना चेक मांगने गयी तो अनिता ने चेक देने से साफ इंकार कर दिया. उसके बाद अनिता ने धनलक्ष्मी के ब्लैंक चेक से दो लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में धनलक्ष्मी ने अनिता चौधरी पर केस दर्ज करायी है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अनिता चौधरी से पुलिस पूछताछ करने के लिए उससे संपर्क कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है