Jamshedpur News : हुरलुंग से लुपुंगडीह तक निकली भव्य टुसू विदाई शोभायात्रा

Jamshedpur News : बिरसानगर क्षेत्र के हुरलुंग गांव में मंगलवार को भव्य टुसू विदाई शोभायात्रा का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ निकली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:15 PM

पारंपरिक वस्त्र में शामिल हुए लोगों ने पारंपरिक, सामाजिक व सांस्कृतिक एकता का दिया परिचय

Jamshedpur News :

बिरसानगर क्षेत्र के हुरलुंग गांव में मंगलवार को भव्य टुसू विदाई शोभायात्रा का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ निकली. इस शोभायात्रा का आयोजन आदिवासी कुड़मी समाज हुरलुंग की महिला संयोजक समिति के तत्वावधान में किया गया. विदाई शोभायात्रा की शुरुआत हुरलुंग गांव से हुई, जो नूतनडीह से होते हुए लुपुंगडीह स्थित स्वर्णरेखा नदी के टुसू घाट पर समाप्त हुई. इस शोभायात्रा में कुड़मी समाज की महिला, पुरुष और बुजुर्ग पारंपरिक परिधान धारण किये हुए थे. उनकी वेशभूषा और पहनावा ने आदिवासी-मूलवासी संस्कृति की झलक को प्रकट किया और पारंपरिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक एकता का परिचय दिया. शोभायात्रा के दौरान पारंपरिक धमसा और नगाड़े की थाप ने माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया. स्वर्णरेखा नदी के टुसू घाट पर पहुंचकर आदिवासी परंपरा के अनुसार टुसू की प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया. टुसू विदाई शोभायात्रा न केवल एक परंपरा का निर्वाह था, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक भी बना. इस आयोजन ने हुरलुंग गांव की सांस्कृतिक धरोहर और सामूहिकता की भावना को सजीव कर दिया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आदिवासी कुड़मी समाज के जिला सह संयोजक प्रकाश महतो, आदिवासी कुड़मी समाज की संयोजक समिति की सदस्य झरना महतो बानुआर, पायल महतो डुमुरिआ, वर्षा महतो डुमुरिआ, लक्ष्मी महतो छचमुतरुआर, स्वीटी महतो छचमुतरुआर, पूजा महतो कटिआर, लक्खी महतो टिडुआर, उदित महतो समेत अन्य ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version