Jamshedpur News: गुड्डू शुक्ला हत्याकांड : टेंपो चालक पिंटू गया जेल, अजय और सूरज को रिमांड पर लेगी पुलिस
Jamshedpur News: सिदगोड़ा बजरंग चौक रिंग रोड निवासी गुड्डू शुक्ला उर्फ रमेश शुक्ला की हत्या के मामले में गिरफ्तार आदित्यपुर विद्युतनगर निवासी व टेंपो चालक पिंटू कुमार को बुधवार को सिदगोड़ा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
आज होगा नरकंकाल का पोस्टमॉर्टम
Jamshedpur News:
सिदगोड़ा बजरंग चौक रिंग रोड निवासी गुड्डू शुक्ला उर्फ रमेश शुक्ला की हत्या के मामले में गिरफ्तार आदित्यपुर विद्युतनगर निवासी व टेंपो चालक पिंटू कुमार को बुधवार को सिदगोड़ा पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस इस मामले में फरार खरसावां निवासी कैमरामैन की तलाश में जुटी है. हत्याकांड के दो आरोपी अजय मल्लाह और सूरज कुमार को पुलिस इस केस में रिमांड पर लेगी.इधर, बुधवार को भी गुड्डू शुक्ला के नरकंकाल का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. हालांकि मजिस्ट्रेट की अनुमति मिल गयी है. नरकंकाल गुड्डू शुक्ला का ही है, इसके लिये नरकंकाल का डीएनए जांच और बोन टेस्टिंग किया जाना है. मालूम हो कि गत 10 नवंबर को गुड्डू शुक्ला गायब हो गया था. इस मामले में टेंपो चालक पिंटू कुमार की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 62 दिनों बाद रविवार को खरसावां के सोना नदी से एक नरकंकाल बरामद किया था. इस मामले में सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी के बयान पर सिदगोड़ा थाना में अजय मल्लाह, सूरज कुमार, पिंटू कुमार और कैमरामैन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है