Jamshedpur News : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनायी गयी गुरु गोविंद सिंह जयंती
Jamshedpur News : सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शास्त्रीनगर कदमा में गुरु गोविंद सिंह जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिन्हा एवं रोटरी क्लब की अध्यक्ष सीमा कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
Jamshedpur News :
सोमवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शास्त्रीनगर कदमा में गुरु गोविंद सिंह जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिन्हा एवं रोटरी क्लब की अध्यक्ष सीमा कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्कूल के प्रिंसिपल सत्येंद्र कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने अपने धर्म एवं राष्ट्र की रक्षा को लेकर स्वयं के साथ अपने पिता-पुत्र व पूरे परिवार को कुर्बान कर दिया. विद्यालय के शिक्षक दयानंद उपाध्याय एवं अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद सिन्हा ने भी उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने गुरु गोविंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है