Jamshedpur News :
सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की ओर से रविवार को साकची गोलचक्कर टीओपी और बस स्टैंड के पास स्वास्थय शिविर लगाया गया. शिविर में बस, टेंपो चालक के अलावा आम लोगों ने भी हिस्सा लिया. शिविर में करीब 300 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी.इस मौके पर डीएसपी (ट्रैफिक) श्री नीरज, साकची यातायात थाना प्रभारी शंकर कुमार समेत यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे. इस मौके पर लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक भी किया गया. लोगों को यातायात पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक के नियमों का सही से पालन करें. थोड़ी सी लापरवाही से जान तक जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है