Jamshedpur News : हाइवा और टैंकर में जोरदार टक्कर, टैंकर चालक की मौत

Jamshedpur News : एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित भिलाई पहाड़ी के पास रविवार को एलपीजी टैंकर और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में एलपीजी टैंकर के चालक निराले निदा की मौत हो गयी, जबकि हाइवा चालक भादो मांझी गंभीर रूप से घायल है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 6:25 PM

दुर्घटना के बाद टैंकर के केबिन में लगी आग

हाइवा चालक की हालत भी गंभीर, एमजीएम में चल रहा इलाज

Jamshedpur News :

एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 स्थित भिलाई पहाड़ी के पास रविवार को एलपीजी टैंकर और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में एलपीजी टैंकर के चालक निराले निदा की मौत हो गयी, जबकि हाइवा चालक भादो मांझी गंभीर रूप से घायल है. टक्कर के बाद टैंकर चालक केबिन में ही फंस गया था. जानकारी मिलने पर एमजीएम थाना की पुलिस पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों को केबिन से बाहर निकाला और इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल भेजा, जहां टैंकर चालक बिहार के सीतामढ़ी निवासी निराले निदा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जबकि हाइवा चालक चांडिल निवासी भादो मांझी का इलाज चल रहा है.

दुर्घटना के बाद लगा जाम

घटना दोपहर करीब एक बजे की है. हादसे के बाद एनएच पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को किनारे किया. वाहन को किनारे करने के कुछ देर बाद शॉर्ट सर्किट से टैंकर के केबिन में आग लग गयी. पुलिस ने तत्काल झारखंड अग्निशमन को सूचित किया. जानकारी मिलने पर पहुंची झारखंड अग्निशमन की एक दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, एलपीजी टैंकर घाटशिला से आ रहा था और वह बजरंग पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने जा रहा था. इसी दौरान डिमना की ओर से घाटशिला जा रहा हाइवा ने उसमें टक्कर मार दिया. हाइवा और टैंकर को पुलिस ने जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version