भाजपा देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रही है : पूर्व सांसद
Jamshedpur News :
कांग्रेस पार्टी के नेता सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. डॉ अजय ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन की सरकार झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की आकांक्षाओं एवं उम्मीदों को पूरा करने के साथ ही राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जायेगी. सरकार राज्य की गरीब, महिला एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. डॉ अजय ने कहा कि एक तरफ देश के अन्नदाता किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं तो वहीं दूसरी ओर लोगों का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार देश में धार्मिक उन्माद फैलाने का काम कर रही है. बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन मोदी सरकार मौन है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है