Jamshedpur News :
शहरी क्षेत्र के तीनों नगर निकायों में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद में कार्यरत कर्मियों की छुट्टियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. साथ ही कर्मियों को साफ-सफाई, कचरा का उठाव, लाइट सहित अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंप प्राथमिकता के आधार पर कार्य को करने का आदेश दिया गया है. जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान सफाई व्यवस्था एवं कचरा उठाव के तहत सभी प्वाइंट एवं पूजा पंडालों के आस-पास से निर्बाध रूप से कचरा का उठाव, नालों की सफाई, ब्लीचिंग का छिड़काव किया जायेगा. पूजा को देखते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. सभी कार्यों की निगरानी के लिए कार्यालय स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है. सफाई संवेदकों को अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाने को कहा गया है. मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त सुरेश यादव ने बताया कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र एवं विसर्जन पथ पर साफ-सफाई, रोशनी की व्यवस्था, पानी टैंकर आपूर्ति, बैरिकेडिंग सहित अन्य कार्य कराया जाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है