Jamshedpur News : अवैध रूप से रह रहे डॉक्टरों से खाली कराया जायेगा हॉस्टल
Jamshedpur News : साकची शीतला मंदिर के पास स्थित हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे जूनियर डॉक्टरों के कब्जे से हॉस्टल को खाली कराया जायेगा.
Jamshedpur News :
साकची शीतला मंदिर के पास स्थित हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे जूनियर डॉक्टरों के कब्जे से हॉस्टल को खाली कराया जायेगा. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिवाकर हांसदा ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार व उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी के साथ इसे लेकर बैठक की. डॉ हांसदा ने कहा कि कॉलेज में नये विद्यार्थियों का नामांकन हो रहा है. उन्हें भी हॉस्टल में रूम देना है. वहां कई सीनियर डॉक्टरों ने रूम को कब्जा कर रखा है. शीतला मंदिर के पास रूम खाली नहीं होने के कारण वे यहां नहीं आ पा रहे हैं. इसे देखते हुए पहले शीतला मंदिर के पास स्थित हॉस्टल को खाली कराया जायेगा. उसके बाद मेडिकल कॉलेज परिसर में बने हॉस्टल में जो कब्जा है, उसको खाली कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके पहले भी एसडीओ के द्वारा हॉस्टल खाली कराने का निर्देश दिया जा चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है