Jamshedpur News : मौत कैसे आती है…चाय पीने दोस्तों संग कार से गया, टायर फटा और…
Jamshedpur News : कपाली ओपी अंतर्गत जिया गार्डेन रोड के पास गुरुवार की रात तेज रफ्तार एक कार की अचानक से टायर फट गयी. जिससे कार बेकाबू होकर एक घर की दीवार से टकरा गयी.
कपाली में टायर फटने से कार दीवार में टकरायी, एक की मौत, तीन घायल
Jamshedpur News :
कपाली ओपी अंतर्गत जिया गार्डेन रोड के पास गुरुवार की रात तेज रफ्तार एक कार की अचानक से टायर फट गयी. जिससे कार बेकाबू होकर एक घर की दीवार से टकरा गयी. कार में चार युवक सवार थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में कपाली गौस बस्ती निवासी निजाम खान (31 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि उसके साथियों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. परिजन के अनुसार निजाम खान गुरुवार की रात दोस्तों के साथ कार से पारडीह चाय पीने गया था. चाय पीकर लौटने के क्रम में कार का टायर फट गया. जिससे कार बेकाबू होकर दीवार से टकरा गयी. कार का एयर बैग भी खुल गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है