Jamshedpur News : 40-45 साल पुराने होटल को रेलवे ने ऐसे कर दिया जमींदोज

Jamshedpur News : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट वर्क को लेकर अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. इस कड़ी में सोमवार को स्टेशन मेन रोड स्थित मोहित हिंदू होटल को विरोध के बीच हटाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 7:28 PM

विरोध के बीच स्टेशन क्षेत्र से हटाया गया मोहित हिंदू होटल, एक पिलर भी तोड़ा गया

कोर्ट के आदेश के बाद हटायी जायेगी गुदड़ी बाजार से दो और दुकानें

Jamshedpur News :

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत टाटानगर रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट वर्क को लेकर अब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी गयी है. इस कड़ी में सोमवार को स्टेशन मेन रोड स्थित मोहित हिंदू होटल को विरोध के बीच हटाया गया. वह इकलौता होटल था, जो सालों से वहां बना हुआ था और कोर्ट से केस हार चुका था. रेलवे ने होटल को हटाने के लिए नोटिस दी थी. इस नोटिस के आलोक में सोमवार को रेल मजिस्ट्रेट शैल मिंज, रेलवे के एइएन राजेश कुमार शर्मा, रेलवे के भूमि पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह, रेल आरपीएफ प्रभारी राकेश मोहन और पुलिस बल की मौजूदगी में एक जेसीबी की मदद से मोहित हिंदू होटल को तोड़ा गया.

कार्रवाई से पहले सामान हटाने का दिया गया समय

अतिक्रमण हटाने से पहले होटल मालिक को सामान हटाने के लिए वक्त दिया गया. टेबल कुर्सी, काउंटर, बर्तन आदि सामानों को बाहर निकालने के बाद होटल को तोड़ने की कार्रवाई की गयी. इसके साथ ही बगल में बनाये गये एक पिलर को भी तोड़ दिया गया.

अंडा बेचने की की गयी थी शुरुआत

मोहित हिंदू होटल लगभग 40 से 45 वर्ष पुराना था. जब टाटानगर स्टेशन का निर्माण हुआ था तो होटल के मालिक अंडा बेचते थे. धीरे-धीरे मोहित हिंदू होटल का निर्माण किया गया था. पूरा परिवार इसी होटल पर निर्भर था. पिता मुख्य मालिक दिवाकर सिंह के निधन के बाद होटल तीनों चारों भाई मिलकर चलाते थे.

पहले भी हटाया गया है अतिक्रमण

रेलवे द्वारा इससे पहले भी उस एरिया से होटल और दुकानों को हटाया गया है. स्टेशन के पास स्थित सिंह होटल को भी रेलवे ने हटाया था. उससे पहले वहां एक लॉज था, उसे भी हटाया जा चुका है. रेलवे के विस्तारीकरण की जद में आने वाले सभी दुकानों और होटलों को हटाया जा रहा है.

गुदड़ी बाजार की दो और दुकानें हटायी जायेगी

रेलवे के एइएन राजेश कुमार ने बताया कि दो वर्ष पहले ही मोहित हिंदू होटल के मालिक कोर्ट से केस हार चुके थे. चार-पांच दिन पहले ही अनाउंसमेंट कर नोटिस दी गयी थी. इसके बाद बुलडोजर की मदद से होटल को तोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि गुदड़ी बाजार में दो और दुकानें है. जिसके मालिक केस हार चुके हैं, जल्द ही उसे भी तोड़ने की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version