Jamshedpur News :आशीर्वाद और समर्थन की रहूंगी ऋणी, प्रत्येक मोहल्ले की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता : पूर्णिमा

Jamshedpur News : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू की शानदार जीत पर भाजपा ने मंगलवार को जनता के समर्थन और आशीर्वाद के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से भव्य आभार यात्रा निकाली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 9:58 PM

नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू ने जनता से लिया आशीर्वाद

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भाजपा ने निकाली आभार यात्रा

Jamshedpur News :

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू की शानदार जीत पर भाजपा ने मंगलवार को जनता के समर्थन और आशीर्वाद के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के उद्देश्य से भव्य आभार यात्रा निकाली. आभार यात्रा गोलमुरी मंडल एवं बर्मामाइंस मंडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली गयी. आभार यात्रा में नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू के संग गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय एवं बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह समेत मंडल क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नेतागण शामिल हुए. आभार यात्रा की शुरुआत गोलमुरी चौक स्थित श्री हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई. इसके बाद यात्रा गोलमुरी बाजार, टुइलाडुंगरी, माहुलबेड़ा, केबल बस्ती, ओल्ड डीएस फ्लैट, न्यू केबल टाउन, टिनप्लेट चौक, नामदा बस्ती, आनंद नगर और कैलाश नगर, न्यू केबल टाउन के रास्ते मेन रोड होते हुए बर्मामाइंस मंडल अंतर्गत ईस्टप्लांट बस्ती पहुंची. इस दौरान जगह-जगह जनता ने पुष्पवर्षा कर विधायक पूर्णिमा साहू का गर्मजोशी से स्वागत किया. विधायक पूर्णिमा साहू खुली जीप में सवार होकर क्षेत्र की जनता का अभिवादन और आशीर्वाद स्वीकार करती रहीं. महिलाएं फूल और थाली लेकर विधायक का स्वागत करने सड़कों पर उतरीं. बुजुर्गों ने तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर उन्हें आशीर्वाद दिया और सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. विधायक पूर्णिमा साहू के आभार संदेश लिखे पत्र को घर-घर जाकर लोगों को भेंट किया और उनका धन्यवाद किया.

क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों और विश्वास का प्रतीक है यह जीत

मौके पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि उनकी जीत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की जनता की जीत है. आपसबों ने अपनी बहन, बेटी और बहू को जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है, वह मेरे लिए सम्मान की बात है. यह जीत न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों और विश्वास का प्रतीक है. जनता की अपेक्षाओं और उनकी आशाओं पर खरा उतरना उनका परम कर्तव्य होगा. उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों, समस्याओं और जनहित के मुद्दों का समुचित समाधान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. पूर्वी विधानसभा की प्रत्येक गली- मोहल्ले की समस्याओं का समाधान करना प्राथमिकता है. आभार यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, मिथिलेश सिंह यादव, कुलवंत सिंह बंटी, खेमलाल चौधरी, प्रेम झा, अमित अग्रवाल, अप्पा राव, राजेश सिंह पप्पू, राकेश चौधरी, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, प्रोबिर चटर्जी राणा, दीपक झा, अशोक सामंत, अभिमन्यु सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version