पेंशन राशि बढ़ाने की मांग पर राजद नेता से मिले मंत्री बन्ना गुप्ता
Jamshedpur News :
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बुधवार को राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह ने रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. पुरेंद्र नारायण सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता के माध्यम से सरकार से मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन, सर्वजन पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद स्वावलंबन पेंशन योजना की राशि 1000 मासिक से बढ़ाकर ₹2000 मासिक किये जाने की मांग रखी. स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के पास झारखंड का 1.36 लाख करोड़ बकाया है. अगर केंद्र सरकार सिर्फ रॉयल्टी दे देगी, तो पेंशन की राशि 2000 मासिक कर दी जायेगी. उन्होंने 632 बेड के आधुनिकतम एमजीएम अस्पताल और मानगो फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात देने के लिए बधाई दी. पुरेंद्र नारायण सिंह ने मंत्री बना गुप्ता को बतलाया कि सरायकेला विधानसभा सीट जीतने में राजद कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आगामी चुनाव में भी वे महागठबंधन प्रत्याशी को सरायकेला विधानसभा सीट से जीताकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झोली में डाल देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है